सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। चौरई वन परिक्षेत्र में सूचना के आधार पर ग्राम सीदप में दोपहर 12.30 बजे जंगली सूअर के शिकार की सूचना मिली। वन परिक्षेत्र अधिकारी चौरई के मार्गदर्शन में गठित टीम शिकारी को पकड़ने के लिए ग्राम सीदप गई, जहां पर आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 28 M. M 4496 वाहन में दो लोग एक बोरी में मांस रखकर ला रहे थे। वन अमले को देखकर आरोपी द्वारा वाहन और जंगली सुअर मांस बोरी छोड़कर फरार हो गए तब गाड़ी के नंबर के द्वारा वाहन मालिक का पता करके आरोपी रघुराज व. कुल्लू सरेआम साकीन सीदप को घर से तलाशी ली गई, जहां लगभग 2 किलोग्राम जंगली सुआर मांस जप्त हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गय। जिसमें अभी दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाशी जारी है। कार्रवाई के दौरान वनपरिक्षेत्राधिकार हीरालाल सनोडिया, रेंजर अहेलशा ऊईके परिक्षेत्र सहायक चौराई अरुण सेंगर, परिक्षेत्र सहायक मरकावाडा, संजय यादव, मनीष जैन शहनवाज सिद्दीकी, सुनील यादव, मनोज रघुवंशी,नवीन वर्मा,आशीष शुक्ला, संजय यादव सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी का योगदान रहा।