सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।भा.वा.अ.शि.प. – उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान (टी.एफ.आर.आई.), जबलपुर ने कौशल विकास केंद्र, छिंदवाड़ा में मध्य प्रदेश राज्य वन विभाग के ०४ सर्कल (बैतूल, सिवनी, होशंगाबाद और छिंदवाड़ा) के लगभग 70 वन अधिकारियों के लिए मृदा पोषक तत्व प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया।
श्रीमती कंचन देवी, आई.एफ.एस., महानिदेशक, भा.वा.अ.शि.प. और मुख्य अतिथि ने मध्य प्रदेश की मृदा पोषक तत्वों के सफल आकलन में संस्थान के प्रयासों की सराहना की और भूमि क्षरण की समस्या और ग्लोबल वार्मिंग पर इसके प्रभाव के समाधान के लिए परियोजना के राष्ट्रीय महत्व पर बात की।
डॉ. एच.एस. गिनवाल, निदेशक, भा.वा.अ.शि.प. – टी.एफ.आर.आई. ने डॉ. अविनाश जैन, प्रशिक्षण समन्वयक वैज्ञानिक और प्रमुख, वन पारिस्थितिकी एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग के नेतृत्व में संस्थान द्वारा तैयार किए गए वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग से मध्य प्रदेश के वनों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए वन अधिकारियों हेतु सम्मिलित विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा उन्मोदनों के बारे में बताया। श्री मधु वी. राज, आई.एफ.एस., सी.एफ., छिंदवाड़ा ने राज्य के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए गुणवत्तापूर्ण वृक्षारोपण के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड क उपयोग पर जोर दिया। कार्यशाला में क्रमशः पूर्व और पश्चिम छिंदवाड़ा के डी.एफ.ओ. विजेंद्र श्रीवास्तव और ईश्वर जयरांडे भी शामिल हुए।