मधुमक्खी का छाता हटाया, नए कूलर लगाए गए, वाटर कूलर भी चालू कराया
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा विगत दिवस समीक्षा बैठक में दी गई हिदायत के बाद छिंदवाड़ा जिला अस्पताल प्रबंधन ने व्यवस्थाओं में सुधार किया है। मरीजों को बेहतर उपचार एवं सुविधा के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में भीषण गर्मी को देखते हुए आज प्रत्येक वार्ड में आवश्यकतानुसार नए कूलर लगाए गए एवं पुराने कूलरों की मरम्मत कर उन्हें भी चालू करवाया। आईसीयू वार्ड एवं ग्राउंड फ्लोर में लगे ए.सी. को भी दुरुस्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रबंधन द्वारा अस्पताल बिल्डिंग में जगह-जगह लगे मधुमक्खी के छाते को हटा दिया गया है। संपूर्ण अस्पताल में सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित हो, इसके भी निर्देश सिविल सर्जन द्वारा वार्ड इंचार्ज एवं सुपरवाइजर को दिए गए हैं। पीने के पानी के वाटर कूलर को भी चालू कर दिया गया है। सिविल सर्जन सह अधीक्षक ने बताया कि जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज को उचित उपचार एवं सुविधा मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश अनुसार किए जा रहे हैं।