10 दिनों से पानी न मिलने से खेतों की फसल मुरझाई
जरा सी आंधी, तूफान, बारिश ने खोली लापरवाह बिजली विभाग की पोल
लापरवाह बिजली विभाग चल रहा कछुए की चाल 10 दिनों में भी हालात जैसे कि वैसे
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा- ग्राम रामाकोना में सिंचाई व्यवस्था ठप्प पड़ी है ग्रीष्मकालीन रितु में यहां बड़े पैमाने पर किसान मूंगफली, मूंग ,मक्का एवं सब्जियों की बोनी अधिक मात्रा में करता है । किंतु इस वर्ष किसानो की फसल 11 दिनों से पानी नहीं मिलने के कारण सूखने लगी है जिससे किसानों में आक्रोश है किसानों का कहना है कि लापरवाह जूनियर इंजीनियर सलीम खान चैन की नींद सो रहा है , हम किसान खेतों में मुरझाई फसल देख परेशान हो रहे हैं ।
ग्राम रामाकोना में 42 गांव का समावेश है जिस पर मात्र दो लाइनमैन के भरोसे बिजली का रखरखाव किया जाता है जबकि जरूरत 12 लाइनमैन की है । क्यों अब तक लापरवाह जे ई द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया ? यह तो जग जाहिर है कि गर्मी आते ही बिजली की खपत बढ़ती है और बिजली की समस्या भी बढ़ती है ऐसी लापरवाही से ग्राम की जनता बहुत त्रस्त है कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ?अभी हाल ही में अखबारों की सुर्खियों में छाए हुए थे लापरवाह जे ई सलीम खान ।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इन्हें रामाकोना के एक कार्यक्रम में सस्पेंड भी किया था ।24.4.2024 को हुई जरासी आंधी ,तूफान ,बारिश ने लापरवाह बिजली विभाग की पोल खोल दी है कई जगह बिजली पोल बिजली के तार गिरे एवं झुके हुए हैं जिसे सुधारने में 10 दिनों में भी बिजली विभाग नाकाम साबित हो पाया है। पंप कनेक्शन की लाइन चालू नहीं हो पाई है बिजली विभाग की लापरवाही से किसानो की फसल संकट में है ।
जोगनी खापा के किसान अल्केश बागडे , इंद्र दास गजभिए ने बताया की 24.4.2024 से जोबनी ,खापा, रामूढाना, कोपरा वाडी , सिल्लोरा, रानपेट ,कच्ची ढाना ,दमामी, नंदूढाना, जोबानढाना, आमला ,रामाकोना , सीतापार आदि ग्रामो की पंप कनेक्शन की बिजली बंद पड़ी है कई बार शिकायत करने के बाद भी लापरवाह जे ई द्वारा निराकरण नहीं किया गया जिससे किसानों में आक्रोश उत्पन्न है
आज दिनांक 4/5/ 2024 हम किसानों ने बिजली विभाग का घेराव कर बड़े अधिकारियों से बात करने की मांग की तब जाकर आधा घंटे बाद कार्यपालन अभियंता अखिलेश श्रीवास्तव सौसर ने दो दिनों में बिजली चालू करने का आश्वासन दिया है । उनके आश्वासन के बाद ही सभी किसान वापस अपने घर को गए । किसान रविंद्र बागमर ,रंजीत मडके ,शंकर वाघमारे, रंजन उदयभान ,दशरथ किरनाके, अंकुश पाटिल ,विकास उईके, रतनाकार गजबीय ,आरिफ बैग ,देवदत्त गजभिए ,आनंद सोमकुमार आदी किसानों का समावेश था ।
इनका कहना – 2 दिन के अंदर पंप लाइन शुरू हो जाएगी जोबनी खापा क्षेत्र में आंधी तूफान आने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। और रामाकोना हेड क्वार्टर में अब कर्मचारी रहेंगे। अखिलेश श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री सौसर