Home CITY NEWS छिंदवाड़ा ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

छिंदवाड़ा ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शर्मा ने स्वयं रक्तदान कर अन्य न्यायाधीशगण व कर्मचारीगण, अधिवक्तागण व अन्य लोगों को प्रेरित कर रक्तदान शिविर को बनाया सफल

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा जितेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा प्रेमपालसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में आज ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय छिंदवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगणों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शर्मा सहित अन्य न्यायाधीशगण विशेष न्यायाधीश छिंदवाड़ा मोहित दीवान, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय छिंदवाड़ा सुशील कुमार, जिला न्यायाधीश संकर्षण प्रसाद पाण्डेय व अभिषेक नागराज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिंदवाड़ा शिवमोहर सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी छिंदवाड़ा श्री मेहताब सिंह बघेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी छिंदवाड़ा गोपाल जाटव, न्यायाधीश श्रम न्यायालय छिंदवाड़ा महेन्द्र सैनी, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड छिंदवाड़ा अक्षिता शुक्ला सहित न्यायालय प्रशासनिक अधिकारी सुशील कुमार शर्मा, अध्यक्ष न्यायिक कर्मचारी संघ छिंदवाड़ा जयेश भारद्वाज सहित न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, सतपुड़ा विधि महाविद्यालय के विद्यार्थीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं अन्य नागरिकगणों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया एवं सिविल सर्जन डॉ.एम.के. सोनिया, डॉ.बसंत शर्मा, काउंसलर अविकांत बेले, आशीष श्रीवास्तव, जितेन्द्र निंबालकर, प्राची तिवारी, नरसीन शेख, आशा नागवंशी, जुबैदा बानो, सुरक्षा रघुवंशी, चांदनी यदुवंशी, शिवानी साहू, अंकित शर्मा का सहयोग रहा। जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री विजय खोब्रागड़े ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 48 यूनिट रक्तदान हुआ है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं एवं जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।