सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16 – छिंदवाड़ा के लिए छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों के 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल 2024 को प्रात: 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिये छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में कुल 1939 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं । इन मतदान केन्द्रों पर 16 लाख 32 हजार 190 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमें 8 लाख 24 हजार 449 पुरूष, 8 लाख 7 हजार 726 महिला और 15 अन्य मतदाता शामिल हैं । इनमें 85 वर्ष एवं अधिक आयु के 7630 मतदाता और 24246 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। सेवा निर्वाचक मतदाता 2531 हैं। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत 85 वर्ष एवं अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाताओं में से 1293 ने होम वोटिंग सुविधा का चयन किया था, जिनमें से होम वोटिंग के प्रथम राउंड के अंतर्गत 05 से 07 अप्रैल तक कुल 1265 मतदाता मतदान कर चुके हैं।
अनुपस्थित मतदाताओं के लिए द्वितीय राउंड के अंतर्गत 14 अप्रैल को होम वोटिंग के लिए मतदान दल उनके घर पहुंचेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 122-जुन्नारदेव में 272 मतदान केन्द्रों में 225356 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमें 113429 पुरूष, 111924 महिला व 03 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 123-अमरवाड़ा में 332 मतदान केन्द्रों में 257580 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमें 129244 पुरूष, 128334 महिला व 02 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 124-चौरई में 272 मतदान केन्द्रों में 219728 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमें 112053 पुरूष और 107675 महिला मतदाता शामिल हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 125-सौंसर में 253 मतदान केन्द्रों में 211081 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमें 108280 पुरूष व 102801 महिला मतदाता शामिल हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 126-छिंदवाड़ा में 311 मतदान केन्द्रों में 284043 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमें 141477 पुरूष, 142558 महिला व 8 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 127-परासिया में 245 मतदान केन्द्रों में 218999 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमें 110142 पुरूष, 108856 महिला व 01 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 128-पांढुर्णा में 254 मतदान केन्द्रों में 215403 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमें 109824 पुरूष व 105578 महिला और 01 अन्य मतदाता शामिल हैं।