–परम्परानुसार जामई में हुई अंतिम सभा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- परम्परानुसार जामई में अंतिम सभा को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस नेत्री प्रिया नकुलनाथ ने कहा कि पिछले 44 वर्षों से मेरे पिता आदरणीय कमलनाथ जी एक अभिभावक के रूप में जिले के विकास के लिये निरंतर कार्य कर रहे हैं। बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य व युवाओं के रोजगार के लिये लगातार कार्य कर रहे, उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुये आपका बेटा-आपका भाई नकुलनाथ जी भी आपकी सेवा में तत्पर है। किन्तु हमारे सम्बंधों की डोर इसी तरह मजबूत बनी रहे इसके लिये आप सभी का वही प्यार व आशीर्वाद पुन: नकुलनाथ जी को प्राप्त हो यही अपील है।
सभा को सम्बोधित करने के पूर्व प्रिया नकुलनाथ ने उपस्थित जनों व जिलेवासियों को रामनवमी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि आप लोगों का प्यार और विश्वास देखकर मैं अभिभूत हूं। आप सभी की उपस्थिति ने पुन: हमारे पारिवारिक सम्बंधों की मजबूती को साबित कर दिया है। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि मैं अपने कांग्रेस के निडर व निष्पक्ष कार्यकर्ताओं व छिन्दवाड़ा परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं जिन्होंने लगातार पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया है। प्रत्येक विपरित परिस्थितियों में कमलनाथ व नकुलनाथ आपके साथ खड़े रहे।
उन्होंने तो अपने अभिभावक होने की जिम्मेदारी निभाई है अब हमारी बारी है। प्रत्येक विषम परिस्थितियों में छिन्दवाड़ा परिवार के सदस्यों ने नाथ परिवार का साथ दिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी आप सभी 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर पुन: इतिहास दोहरायेंगे, क्योंकि हमारे छिन्दवाड़ा को शांति व विकास का टापू बनाये रखना है। उन्होंने अंत में माता रानी से अपने जिले की सुख, शांति व समृद्धि के लिये कामना की।