Home STATE मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चौरई के धनौरा में जनसभा को...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चौरई के धनौरा में जनसभा को किया संबोधित

विकास के मॉडल छिंदवाड़ा की जनता परेशान है, विकास को तरस रही है

– 44 सालों में इन्होंने कभी हेलीकाप्टर में नहीं बैठाया, भाजपा सरकार ने 3 माह में ही बैठाने का निर्णय किया

– कांग्रेस ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर को नहीं बनने देने के सब षड्यंत्र रच लिए

– 500 वर्षों के बाद आज रामनवमी पर भगवान श्रीराम गर्भगृह में मुस्कुराए

– प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में हर वर्ग का सपना पूरा हुआ है

– भाजपा के शासनकाल में देश-प्रदेश का नक्शा ही बदल गया- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 माह के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो एक छिंदवाड़ा मॉडल भी आया। इस मॉडल को पूरे मध्यप्रदेश में लागू करने की तैयारी थी, लेकिन विकास के इस छिंदवाड़ा मॉडल में तो यहां की जनता ही परेशान है। छिंदवाड़ा के लोग विकास को तरस रहे हैं। उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। वे छिंदवाड़ा मॉडल का उदाहरण बताते फिर रहे हैं।

1977 से छिंदवाड़ा के लोगों ने उन्हें माथे पर बिठा रखा है। 44 सालों से उनके घरों में हेलीकाप्टर उतर रहे हैं, लेकिन छिंदवाड़ा के लोगों को उन्होंने कभी हेलीकॉप्टर पर नहीं बैठाया। अब भाजपा सरकार ने निर्णय लिया है कि इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर हेलीकाप्टर में बैठाकर बड़े अस्पताल पहुंचाएंगे। कांग्रेस ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर को नहीं बनने देने के सब षड्यंत्र रच लिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने श्रीराम मंदिर का रास्ता खोल दिया।

यह बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। वे छिंदवाड़ा लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी श्री विवेक बंटी साहू के समर्थन में चौरई विधानसभा के धनोरा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।500 वर्षों के बाद श्रीराम गर्भगृह में मुस्कुराएमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज से 17 लाख साल पहले भगवान श्रीराम अवतरित हुए थे। भगवान श्रीराम के जन्म और पराक्रम का संयोग है कि इस चैत्र नवरात्रि की रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे उनका प्राकट्य हुआ। इस बार की रामनवमीं भी देशवासियों के लिए बेहद अहम रही। 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में मुस्कुराए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रीराम मंदिर में ऐसी रचना बनाई गई कि सूर्य की किरण भगवान के मस्तक पर पड़ेगी।

भगवान सूर्यनारायण उनके मस्तक पर तिलक लगाकर जय जयकार का दुनिया में उद्घोष करवाएंगे। देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वचन दिया था और हमारे अपने वचन के मामले में कहा जाता है कि मोदी है तो मुमकिन है।44 सालों से झूठ बोलकर कर रहे हैं गुमराहमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 44 साल से छिंदवाड़ा के लोग कमलनाथ का साथ दे रहे हैं और वह कह रहे हैं कि मैं तपस्या कर रहा हूं। तपस्या वो नहीं, ये लोग कर रहे हैं जो यहां बैठे हैं। कमलनाथ तो छिंदवाड़ा के लिए समस्या बन गए हैं। वे 44 साल से झूठ बोल रहे हैं और छिंदवाड़ावासियों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप कितने उदार मन वाले हैं। 44 साल से आपके विचारों का सपना सिर्फ सपना ही बना हुआ है। वे लगातार झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं कि अब कर देंगे, अब कर देंगे, लेकिन कुछ नहीं किया। इतने सारे लोग बोल रहे हैं कि हमारे यहां कुछ नहीं हुआ और वो कह रहे हैं, छिंदवाड़ा मॉडल दुनिया में दिखाऊंगा। ऐसा कोई झूठा आदमी मिलेगा क्या कहीं पर जो लगातार आश्वासन ही देता रहे।

उन्होंने छिंदवाड़ा को अपनी जागीर बना लिया है, क्योंकि 8 बार खुद बन गए, 9वीं बार पत्नी को बना दिया, 10वीं बार बेटे को बना दिया और अब फिर बेटे को बना रहे हैं। 15 माह उनकी सरकार रही, कमलनाथ खुद मुख्यमंत्री रहे, केंद्र में भी मंत्री रहे, कई पॉवरफुल पदों पर रहे, लेकिन फिर भी छिंदवाड़़ा के लिए कुछ नहीं किया।काम मत करो, बस जनता के बीच चुनाव लड़ने आ जाओमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमसे पहले देश-प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें रहीं। लगभग 60 वर्षों से अधिक समय तक इन्होंने सत्ता चलाई।

मध्यप्रदेश में भी दोनों बंधु 60 साल से अभी तक चुनाव लड़ रहे हैं। कोई छिंदवाड़ा से कोई राजगढ़ से चुनाव लड़ रहा है। उनका तो एक ही मकसद है कि बस चुनाव लड़ना है। काम मत करो, बस जनता के बीच में चुनाव लड़ने के लिए आ जाओ। 50 सालों की राजनीति की कोई उपलब्धि नहीं है। एक और एक ग्यारह, कोई कम नहीं पड़ता है। एक पूरे मध्यप्रदेश में हेलीकाप्टर से ही घूमते रहते हैं। यहां पर माचागोरा डेम बनाया, उसमें 31 गांव के लोग आए। उन्होंने ज्ञापन दिया कि हमें मुआवजा नहीं मिला, मकान नहीं मिला, रोजगार नहीं मिला। छिंदवाड़ा तो मॉडल है इसका तो उदाहरण दिया जाता है। आज भी छिंदवाड़ा की जनता कठिनाई बताती है तो यह कलंक किसके माथे पर है। कांग्रेस के लोग सरकार बनाकर भूल जाते हैं।देश का विकास करना है, डबल इंजन की सरकार है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर दी। अब एक बार फिर देश को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जरूरत है, देश का विकास करना है। यह डबल इंजन की सरकार है और विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। भाजपा की प्रदेश सरकार ने भी अपने 100 दिनों के कार्यकाल में एक-एक करके वो सारे काम करने का प्रयास किया है, जिसका आपने भाजपा पर विश्वास जताया था। हमने 150 से ज्यादा निर्णय लिए हैं। भाजपा की चाहे प्रदेश की सरकार हो या केंद्र की सरकार हमेशा से देशहित, प्रदेशहित में निर्णय लिए हैं। मध्यप्रदेश में हमारी भाजपा की सभी सरकारों ने गरीबों, महिलाओं, किसानों के हित में काम किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जब देश में स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी की सरकार थी तो उन्होंने गांव-गांव के अंदर प्रधानमंत्री सड़क देकर विकास का नया रास्ता खोला था। जब हमारे वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवानी जी ने रथ यात्रा निकाली थी, जो सोमनाथ से चलकर अयोध्या की तरफ जैसे-जैसे बढ़ती गई वैसे-वैसे श्रीराम की जय-जयकार बढ़ती गई और कांग्रेस का सिंहासन डोलता रहा। कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर को नहीं बनने देना के सब षड्यंत्र रच लिए। केंद्र में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो उन्होंने रामेश्वरम और श्रीलंका के बीच का रामसेतु तोड़ने का भी दुष्साहस किया। इसके बाद पूरा देश सड़क पर आ गया। सुप्रीम कोर्ट ने दूध का दूध पानी का पानी कर दियाआदिवासियों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ीमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने आदिवासियों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी। प्रदेश का आदिवासी हमेशा से भाजपा के दिलों में रहा है। छिंदवाड़ा के अंदर मेडिकल कॉलेज।

ये रहे मौजूद छिंदवाड़ा में आयोजित सभा में पं. रमेश दुबे, चौधरी गंभीर सिंह, लखन वर्मा, कमलेश वर्मा, सरोज राधेश्याम रघुवंशी, सेल कुमारी, श्रीमती कुसुम, परसराम वर्मा, चूड़ामन, हरिशचंद्र पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।