–विकास विजन से होता है टेलीविजन से नहीं -खामंत्रा में हुई विशाल जनसभा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- तामिया के खामंत्रा में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने कहा कि आदिवासी का मान, सम्मान व अधिकार की रक्षा हमेशा कांग्रेस ने की है और आगे भी करती रहेगी। भाजपा चाहती है कि एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग का आरक्षण समाप्त किया जाये किन्तु हम यह किसी भी स्थिति में नहीं होने देंगे। यही नहीं भाजपा की विकास विरोधी सोच को भी जवाब देंगे ताकि हमारे संसदीय क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर होता रहे। सांसद नकुलनाथ ने आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये आगे कहा कि भाजपा के लोग आदिवासी हितैषी होने का नाटक करते हैं, क्योंकि सच्चाई तो आप लोगों के सामने हैं कि किस तरह सीधी जिले में भाजपा विधायक के प्रतिनिधि ने आदिवासी भाई पर पेशाब की। बैतूल जिले में आदिवासी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई साथ ही सिवनी जिले में दो आदिवासी भाइयों की हत्या के मामले आप लोगों के सामने हैं। झूठ और सच में यहीं फर्क समझ आ रहा है, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस है स्वयं मैं व पूर्व सीएम कमलनाथ जी है जिन्होंने हमेशा ही आपके हक व अधिकार की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेंगे। उन्होंने चावलपानी क्षेत्र का जिक्र करते हुये कहा कि यहां की सड़कें,क्षेत्र में सिंचाई परियोजनायें व विद्युतीकरण से लेकर अन्य कार्य आप सभी के सहयोग से मेरे पिता कमलनाथ ने करवाये हैं। आगे के विकास की जिम्मेदारी आप सभी ने मेरे कांधों पर डाली तो मैंने भी जो बन पड़ा वो सबकुछ किया है। मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, हॉर्टिकल्चर कॉलेज से लेकर अन्य विकास के कार्य किये। आगे हमें मिलकर युवा पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखकर कार्य करना है ताकि जिले के साथ ही आदिवासी क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केन्द्रित किया जा सके और यह तब ही संभव हो पायेगा जब आप लोगों का प्यार व आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा। अंत में सांसद श्री नाथ ने उपस्थित जनों से अपील करते हुये कहा कि 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर पुन: सेवा का अवसर प्रदान करेंगे।
विकास विजन से होता है टेलीविजन से नहीं:-आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि विकास विजन से होता है ना कि टेलीविजन से। वर्तमान सरकार टेलीविजन से चल रही है। विजन होता तो महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार का इतिहास नहीं बनता। आज हर वर्ग परेशान व त्रस्त है। सरकार कोई भी राहत देने वाले निर्णय नहीं ले रही है। केवल झांसे व झूठे वादे, घोषणायें दी जा रही इससे आम व्यक्ति की समस्या दूर नहीं हो रही बल्कि बढ़ रही। आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिये हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे। कार्यकर्ता के निवास पर पहुंचकर शादी समारोह में हुये शामिलआयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के उपरांत जिले के सांसद श्री नकुलनाथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के निवास पर पहुंचे और शादी समारोह में पहुंचे। सांसद श्री नाथ क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भवानी पटेल के पुत्र के विवाह में सम्मिलित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया साथ ही उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुभकामनायें दी। पालती मारकर अपनों के बीच बैठे नकुलनाथ ने परिवारजनों के सदस्यों से पारिवारिक चर्चा की।