Home MORE बॉर्डर पर शराब के ख़िलाफ़ इण्टरस्टेट कार्यवाही21 लाख की शराब और लाहन...

बॉर्डर पर शराब के ख़िलाफ़ इण्टरस्टेट कार्यवाही21 लाख की शराब और लाहन बरामद

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा- आगामी लोकसभा चुनावों के चलते महाराष्ट्र बॉर्डर पर दो राज्यों की आबकारी और पुलिस ने कार्यवाही कर शराब तस्करों को बड़ा नुक़सान पहुँचाया। छिन्दवाड़ा-पांढुर्ना के आबकारी बल ने महाराष्ट्र आबकारी और बड़चिचोली पुलिस के साथ मिल मेहराखापा के नाले से, बड्ढामाल के जंगल से और कोढ़र के अड्डों पर छापा मारा। इन अड्डों से 21 हजार किलो महुआ लाहन और 110 लीटर शराब बरामद की। लाहन को बड़ी पन्नियों और शराब को बड़े ट्यूब में रखा गया था। बरामद लाहन और शराब का अनुमानित मूल्य 21 लाख 11 हजार है। इसके अलावा ग्राम राजना के भोला धुर्वे से 14 बियर बोतल जप्त कर मामला दर्ज किया गया। उस संयुक्त और प्रभावशाली कार्यवाही के दौरान कुल सात प्रकरण दर्ज किए गए।

इस दौरान मध्यप्रदेश आबकारी से एडीईओ जीएल मरावी, भारती गौंड, एसआई अर्चना घोरमारे, आकाश मेश्राम और जीत सिंह धुर्वे, महाराष्ट्र आबकारी से निरीक्षक जयेन्द्र जठार, सुनयना वाघमारे और सुरेश राजगाड़े और बड़चिचोली थाने से एनएस उईके सहित अन्य आबकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित थे।