-अमरवाड़ा विधानसभा की दो जनसभाओं में सांसद ने साधा निशाना
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में रोजगार के लिये जो उद्योग धंधे स्थापित किये उन्हें भाजपा ने सत्ता में आते ही तहश नहश कर दिया। हमने जिले, प्रदेश व देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये खदानें खोली और भाजपा ने व्यापार के लिये बेच दिया इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा कि जिसे चुनकर आप लोगों ने सत्ता में बिठाया वे लोग अब जनता का हक और अधिकार छीनने में जुट गये हैं। हमें आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिये सही निर्णय लेना होगा नहीं तो पछतावा करना पड़ेगा। उक्त उदगार आज जिले युवा सांसद नकुलनाथ अमरवाड़ा विधानसभा में आयोजित दो जनसभाओं में व्यक्त किये।
अमरवाड़ा के सोनपुर व बाराहिरा में आयोजित दो विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुये कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान है। मेरे संसदीय क्षेत्र के परिवारजनों के रोजगार के लिये पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के प्रयासों से कोयला खदानें खुली जिनमें हमारे ही परिवार के सदस्यों को रोजगार प्राप्त हुआ, किन्तु भाजपा ने सत्ता में आते ही खदानें निजी हाथों को बेच दी। अब उनकी तानाशाही चल रही है। कांग्रेस ने जो बनाया भाजपा ने उसे सिर्फ बेचने का काम किया है फिर भी भाजपा के लोग आकर दो करोड़ रोजगार से लेकर अन्य विभिन्न तरह के अनेकों झूठ बोलकर वोट मांगेंगे, किन्तु आप लोगों को उनके बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार पिछले 20 वर्ष से और केन्द्र की सरकार 10 वर्ष से प्रत्येक नागरिक को केवल झूठ परोस रही है। ठीक चार माह पूर्व विधानसभा में की गई घोषणायें आज तक भी पूरी नहीं हो पाई, जब वे लोग वोट मांगने आये तो उनसे पूछना कि पुरानी घोषणा भूल गये या फिर याद है, उन्हें कब पूर्ण करेंगे।
सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि भाजपा सत्ता में है फिर भी बीते बीस वर्ष में उन्होंने जिले को एक बड़ी योजना-परियोजना नहीं दी। चुनाव से पहले आकर बड़ी,बड़ी बातें करते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं करते मैं तो अपनी प्रत्येक जनसभा में अपना 44 वर्षों के विकास का रिकॉर्ड प्रस्तुत कर रहा हूं, लेकिन भाजपा अपने 20 साल का ब्योरा ही दें तो बड़ी बात है। अमरवाड़ा ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र में पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व मैंने आप लोगों का प्यार और विश्वास पाकर जो विकास किया है वह धरातल पर दिख रहा है और आगे भी दिखेगा। यहां उपस्थित समस्त जन मेरे परिवार के सदस्य है इसीलिये सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर मुझे पुन: सेवा का अवसर प्रदान करें। मप्र के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने भी आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित किया।
जरूरत से दिल से जुड़े रिश्ते कायम रहते हैं- प्रिया नकुलनाथ
-महिला समूहों से की विविध विषयों पर चर्चा
छिन्दवाड़ा:- जिले के सांसद श्री नकुलनाथ की धर्मपत्नी श्रीमती प्रियानाथ ने आज सिंगोड़ी क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया। उन्होंने आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुये सर्वप्रथम जिलेवासियों को पावन पर्व चैत्र नवरात्र एवं हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें दी साथ ही मां जगत जननी से सर्वकल्याण के लिये प्रार्थना की। कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रिया नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि रिश्ते वही बरकरार रहते हैं जो दिल से जुड़े हों ना कि जरूत से।
श्रीमती प्रियानाथ ने सिंगोड़ी के बाबई में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में और इसके पूर्व भी छिन्दवाड़ा सहित हमारे म.प्र. में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होता रहा है। प्रदेश की 20 वर्षों की भाजपा सरकार ने कभी भी महिलाओं की सुध नहीं ली और आज भी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने अपने जिले की महिलाओं को समाज के सभी क्षेत्रों में सदैव समान अधिकार दिलाया है। हमारे जिले की नारियों को कांग्रेस के द्वारा लोकसभा व विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पुलिस, रेलवे, बैंकिंग व अन्य क्षेत्रों में जिले की बेटियों ने छिन्दवाड़ा का नाम गौरवान्वित किया है। प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार के दौरान दो-दो बेटियों ने एवेरेस्ट फतह की। यह सभी के सामने है। श्रीमती प्रियानाथ ने अपनी चर्चा के दौरान महिलाओं को उनके मताधिकार और विशेषकर प्रथम बार की मतदाता युवतियों को उनके मतदान का महत्व समझाते हुये नकुलनाथ जी को वोट करने की अपील की साथ ही कहा कि 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर पुन: नकुलनाथ को भारी मतों से विजयी बनायें।

————————-
सांसद नकुलनाथ की आवाज और फोटो में की एडिटिंग-कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
छिन्दवाड़ा:- जिले के युवा व संवेदनशील सांसद नकुलनाथ की आवाज एवं फोटो में एडिटिंग कर शंकास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले के खिलाफ तत्काल आपराधिक धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किये जाने की मांग की है। कांग्रेस युवा विधि प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष ने सम्बंधित मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक को सौंपी है साथ ही कांटछाट कर तैयार किये गये वीडियो व अन्य साक्ष्य भी आवेदन के साथ प्रस्तुत किये गये हैं। विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस युवा विधि प्रकोष्ठ अधिवक्ता शेख हनीफ ने पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा को सौंपी शिकायत में उल्लेख किया है कि परासिया निवासी अधिवक्ता संजय पटोरिया के द्वारा सोशल मीडिया पर सांसद नकुलनाथ के खिलाफ एक भ्रामक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडिया वायरल कर चुनाव में अशांति फैलाने व सामाजिक वातावरण को बिगड़ने की कोशिश की जा रही है। शेख हनीफ ने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ अविलम्ब प्रकरण पंजीबद्ध कर दण्डात्मक कार्रवाई की जायें ताकि चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके। इसी प्रकार एक अन्य शिकायत में ममल जैन के द्वारा इन्स्टाग्राम पर सांसद प्रत्याशी नकुलनाथ के खिलाफ भ्रामक वीडियो पोस्ट किया गया है। वहीं छिन्दवाड़ा के अधिवक्ता रतने श्रीवास्तव के द्वारा एडिटिंग कर तैयार किया गया वीडियो सोशल मीडिया के ग्रुपों में डाला जा रहा है। वीडियो डालने वालों के खिलाफ अविलम्ब कार्रवाई की मांग करते हुये कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के द्वारा शिकायत की गई है।
———————————
नकुल-कमलनाथ को विजयी बनाने का लिया संकल्प-राजीव भवन में हुई छिन्दवाड़ा ग्रामीण की बैठक
छिन्दवाड़ा:- जिले के विकास को गति देने के लिये नकुल-कमलनाथ का होना नितांन आवश्यक है। कृषि क्षेत्र से लेकर युवाओं को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और अपराध मुक्त जिले की परिकल्पना तब ही साकार हो पायेगी जब जिले की कमान नेताद्वय के हाथों में होगी। उक्त उदगार आज स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में आयोजित छिन्दवाड़ा ग्रामीण की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने व्यक्त किये। लोकसभा चुनाव की आगामी रणनीति तैयार करने को लेकर आज स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जनसम्पर्क को गति देने की आवश्यकता है ताकि लोगों तक हमारी बात पहुंच सके। उन्होंने भाजपा सरकार में बढ़ी कमर तोड़ महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ के विकास कार्यों से मतदाताओं को अवगत कराने एवं जिले के विकास के लिये पुन: नकुल-कमलनाथ को सांसद बनने की अपील करने का आग्रह किया। आयोजित बैठक को मनीष पांडे सहित छिन्दवाड़ा ग्रामीण के अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया।