विजयी टीम को सांसद नकुलनाथ ने भेंट की ट्रॉफी सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा-मैंने आप सभी से वादा किया था कि मेरी प्राथमिकता में सबसे पहले युवा होंगे, उनकी शिक्षा, रोजगार और खेल प्रतिभाओं को उभारने में मेरी ओर से कोई कमी नहीं होगी। हर संभव मदद जिले के युवाओं को दी जावेगी। जिले की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका प्राप्त हो इसलिए सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है यही नहीं अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन के पीछे भी मेरा यही मकसद होता है कि खिलाडिय़ों को मौका मिले। मुझे यहां पहुंचने पर जानकारी मिली कि क्रिकेट मैदान में खिलाडिय़ों के लिये पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं है, किन्तु जल्द ही आप सभी को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा मेरे दादाजी स्व. श्री महेन्द्रनाथ ट्रस्ट की ओर से यहां आरओ लगवाया जायेगा जिससे की खिलाडिय़ों को पीने का पानी मिल सके। सबसे अच्छे खिलाड़ी को क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था भी मेरे दादाजी स्व. महेन्द्र नाथ ट्रस्ट की ओर की जावेगी। उक्त उदगार आज सांसद श्री नकुलनाथ ने इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर व्यक्त किये। सांसद श्री नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में उपस्थित क्रिकेट प्रेमी दर्शकों व खिलाडियों से क्षमा मांगते हुये कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार आने वाले थे किन्तु कल अभ्यास के दौरान उनकी नाक पर चोट लग गई फिर भी मैंने उनसे दूरभाष पर कहा कि संभव हो तो जरूर आने की कोशिश करें किन्तु प्रात: डॉक्टर की सलाह पर स्वास्थ्य को देखते हुये वे नहीं पहुंचे। सांसद श्री नकुलनाथ ने उपस्थित अपार दर्शकों और क्रिकेट खिलाडिय़ों से वादा किया कि अगला सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट और बड़ा व अच्छा होगा साथ ही उन्होंने कहा कि अगले टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवश्य लेकर आउंगा। सांसद श्री नकुलनाथ ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी सहित अन्य पुरस्कार भेंट किये। आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समस्त मोर्चा संगठन व विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर विजयी टीम व बेस्ट बेटर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट कीपर, बेस्ट ऑलराउंडर, बेस्ट फील्डर, खिलाडिय़ों के लिये व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में स्पोटर््स साइकिल, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, मैन ऑफ द टूर्नामेंट को बजाज पल्सर बाईक, प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता ट्रॉफी के साथ टीम को 1 लाख 11 हजार 1 सौ ग्यारह रुपये एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में उपविजेता टीम को 55 हजार 5 सौ 55 रुपये एवं ट्रॉफी सांसद श्री नकुलनाथ के हस्ते प्रदान की गई।