सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा -जनजाति कार्य विभाग की कार्यप्रणाली की चर्चाएं जोरों पर है कार्यालय में पदस्थ मुंह बोले छोटे साहब द्वारा विभाग द्वारा संचालित आश्रम शाला में बिना टेंडर के ही 50000 की 16 नग डेक्स बेंच सप्लाई करवाई जा रही है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सप्लायर के पास पुराना स्टॉक को कलर पेंट करवा कर आश्रम शाला में पहुंचा दिया गया है वही कुछ संस्थाओं से भुगतान कर दिया गया है जानकारों की माने तो उक्त डेस्क बेंच हाई स्कूल में बच्चों की पढ़ाई में उपयोग में आने के लिए है मगर दबाव बनाकर पहली से पांचवी तक की कक्षा वाली संस्थाओं में पहुंचा दी गई है जोकि उन संस्थाओं में उपयोग हीन है और इन आश्रम शाला में बच्चे आज भी जमीन पर पढ़ाई करने को मजबूर जनजाति कार्य विभाग छिंदवाड़ा में शासन की राशि की जमकर बंदरबांट की जा रही
