Home MORE कमलनाथ व नकुलनाथ की सार्थक सोच का परिणाम

कमलनाथ व नकुलनाथ की सार्थक सोच का परिणाम

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

टीसीएस के तीसरे बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा–  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व जिले के युवा सांसद माननीय नकुलनाथ की सार्थक सोच और उनके अथक प्रयासों से जिले के युवाओं को टीसीएस द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है इसी कड़ी में तीसरे नॉन टेक्निकल बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। नेताद्वय के प्रयत्नों से ही छात्र-छात्राओं को नामी आईटी कम्पनी टीसीएस से प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है। टीसीएस द्वारा जिले के विद्यार्थियों को नि:शुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।नॉन टेक्निकल बैच में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए आदि विषयों से स्नातक पास या अध्यनरत विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन स्किल, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, रिज्यूमे, राइटिंग, इंटरव्यू स्किल्स आदि का प्रशिक्षण सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन गुलाबरा में दिया गया। विद्यार्थियों को नेशनल क्वॉलिफिंग टेस्ट की जानकारी एवं टेस्ट पास करने के उपरांत टीसीएस एवं अन्य कंपनियों में नौकरी के अवसरों की जानकारी प्रदान की गई। जल्द ही टीसीएस द्वारा विद्यार्थियों के ऑनलाइन टेस्ट आयोजित कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जावेंगे। वर्तमान में टेक्निकल बैच का प्रशिक्षण सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन में प्रदान किया जा रहा है। जिला कांग्रेस कौशल विकास समन्वयक आतिश ठाकरे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार आगामी 6 फरवरी से नॉन टेक्निकल के नये बैच का प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा।

विद्यार्थियों ने नेताद्वय का जताया आभार:– प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ के प्रयासों से टीसीएस जैसी नामी कंपनी द्वारा छिन्दवाड़ा में ही प्रशिक्षण उपरांत रोजगार की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण अब तक बड़े शहरों में मिला करता था किन्तु नेताद्वय के प्रयासों से यह छिन्दवाड़ा में भी संभव हो पाया है। प्रशिक्षण की सभी ने खुले मन से सराहना की।इनका रहा योगदान:- नि:शुल्क प्रशिक्षण 45 दिनों का रहा इस दौरान सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन के डायरेक्टर मनोज सोन, जोनल लीड एचआर विजय पटेल, टीसीएस प्रशिक्षिका नेहा जैन, प्राचार्य रोहित वर्मा, कोऑर्डिनेटर शिवम शर्मा, अभिनव तिवारी का सहयोग रहा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें