सांसद नकुलनाथ ने दूसरी फतह के लिये भरा नामांकन
-अंतिम सांस तक छिन्दवाड़ा की सेवा करता रहूंगा- कमलनाथ
-पिता श्री कमलनाथ ने जो विकास की लकीर खींची उसे दुनी रफ्तार से आगे लेकर जाऊंगा- नकुलनाथ
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- जिले के ऊर्जावान सांसद नकुलनाथ ने आज लोकसभा चुनाव में अपनी दूसरी फतह के लिये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद अलका नाथ व प्रियानाथ के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया जिसके उपरांत विशाल नामांकन रैली के साथ शहर के निर्धारित मार्गों से होते हुये मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने आयोजित ऐतिहासिक जनसभा में पहुंचे नेताद्वय ने उपस्थित अपार जनसैलाब को सम्बोधित किया।
आयोजित विशाल व ऐतिहासिक जनसभा को सम्बोधित करते हुये जिले के सांसद नकुलनाथ ने संसदीय क्षेत्र आये नागरिकजनों को होली व धुरेंडी की सभी को बधाई देते हुये अपने उदबोधन में आगे कहा कि मैं हर जनसभा में यह कहता हूं कि आपका और मेरा राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक सम्बंध है और आज यहां इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि हम सभी एक परिवार के सदस्य है, अलग नहीं है और कभी अलग हो भी नहीं सकते।
साथियों छिन्दवाड़ा जिले का विकास तीन पीढियों ने देखा है कि कमलनाथ जी ने अपने जीवन के 44 वर्ष सिर्फ और छिन्दवाड़ा के विकास के लिये अर्पित किये हैं। छिन्दवाड़ा में सर्वाधिक स्किल सेन्टर, केन्द्रीय विद्यालय, ग्रामीण सड़कें, रिंग रोड, स्टेट व नेशनल हाईवे हैं। सौंसर के बोरगांव में औद्योगिक क्षेत्र, पांढुर्ना में फैक्ट्रियां परासिया-जामई में कोयला खदानें, अमरवाड़ा में स्किल सेन्टर सहित तमाम विकास के कार्य हुये हैं और आप सभी के सहयोग से आगे भी होते रहेंगे ये मेरा वादा है। चौरई में माचागोरा जलाशय से कृषि क्षेत्र विकसित हुआ, सारोठ जलाश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल पहुंच रहा है इसके अतिरिक्त भी अनेकों जनकल्याण के कार्य हुये, जिन्हें मैं गिनवा नहीं पाऊंगा और गिनाना भी नहीं चाहता। क्योंकि आगे की सोच लेकर कमलनाथ जी ने योजनायें लाई, प्रोजेक्ट बनवाये और उसमें जिले की जनता ने कांधे से कांधा मिलाकर पूरे विश्वास से सहयोग दिया और छिन्दवाड़ा मॉडल बना जिसकी चर्चा आज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी है। सांसद नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बने तो आप सब ने मुझे सांसद चुनकर सेवा का अवसर प्रदान किया, आपकी मंशानुरूप मैंने भी जिले के विकास को पूरी रफ्तार से विकास के पथ पर आगे बढ़ाया मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, एग्रीकल्चर कॉलेज, हॉर्टिकल्चर कॉलेज की सौगात दी। किन्तु आप सभी ने देखा कि किस तरह आपके वोटों से चुनी हुई कांग्रेस की सरकार भाजपा ने गिरा दी। साथियों ये लोग यहां नहीं रूके इन्होंने मेडिकल कॉलेज का बजट आधा कर दिया जिसके कारण मेडिकल कॉलेज में खुलने वाली कैंसर, मस्तिष्क व हृदय रोग सहित कई यूनिट नहीं खुल पाई, यही वजह है कि अब मरीजों को नागपुर पर पुन: निर्भर रहना पड़ रहा है।
यूनिवर्सिटी का बजट रोक दिया,एग्रीकल्चर कॉलेज का बजट रोका तो वहीं हॉर्टिकल्चर कॉलेज खुलने नहीं दिया। लेकिन भाजपा ऐसा केवल कुछ समय के लिये कर सकती है, क्योंकि हम फिर आगे बढ़ेंगे और नया इतिहास भी रचेंगे।
भाजपा विकास की बात करती है विकास नहीं करती:-सांसद नाथ ने आगे कहा कि भाजपा विकास की बात तो करती है पर विकास नहीं करती, छिन्दवाड़ा के साथ तो इनका हमेशा से ही सौतेला व्यवहार रहा है और अब इस सौतेले व्यवहार का जवाब देने का समय आ चुका है। हमने युवाओं की शिक्षा, इलाज, मेडिकल शिक्षा, किसान, कृषि क्षेत्र, औघोगिक क्षेत्र को विकसित किया साथ ही जिले में शांति व सौहादर्य का वातावरण भी निर्मित रखा। हम सभी एक बहुत बुरे दौर से गुजरे हैं उसे याद नहीं करना चाहता किन्तु परिवार के बीच हूं तो चर्चा करता हूं कि कोरोना संक्रमण काल में छिन्दवाड़ा ही देश का इकलौता ऐसा जिला था साथियों जहां कभी ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई, रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति भी निरंतर जारी रही। हमने अन्य जिलों को भी ऑक्सीजन और दवाइयां पहुंचाई। लेकिन केन्द्र और राज्य की सरकार में बैठै भाजपा नेता हमें ताली और थाली बजाने के लिये कह रहे थे। वे लोग सरकार बनाने में जुटे थे। मैं और कमलनाथ जी ऑक्सीजन व आवश्यक दवाइयों के इंतजाम में जुटे थे।
कल विकास विरोधी सोचे वाले लोग इकट्ठा होने वाले हैं:- सांसद नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि मैंने सुना है कल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष छिन्दवाड़ा आ रहे हैं, मेरे जिलेवासियों ये वही नेता है जिनसे छिन्दवाड़ा का विकास देखा नहीं जा रहा था और इन्होंने तात्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ जी पर सभी योजनायें छिन्दवाड़ा ले जाने का आरोप लगाया था। आप लोग इनसे पूछना कि अब ये किस हैसियत से वोट मांगने छिन्दवाड़ा आ रहे हैं और इनके नेता अब किस विकास की बात कर रहे हैं, इनसे पूछना कि कमलनाथ जी और मैं जब भी छिन्दवाड़ा में कोई जनकल्याण की योजना लाना चाहते हैं तो भाजपा के पेट में दर्द होने लगता है, जैसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के पेट में हुआ था। साथियों मैं इस मंचन से वचन देता हूं कि कमलनाथ जी ने छिन्दवाड़ा को कभी माफिया व अपराध का गढ़ नहीं बनने दिया। मेरा भी आप सभी से वादा है कि मैं छिन्दवाड़ा को अपराध का गढ़ नहीं बनने दूंगा और विकास की एक नई इबारत लिखूंगा।

छिन्दवाड़ा ही मेरे लिये सबकुछ है:-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि मैंने अपना स्वास्थ्य नहीं देखा, परिवार नहीं देखा केवल छिन्दवाड़ा का विकास और सिर्फ विकास ही देखा जिसका परिणाम आज आप सभी के सामने हैं। मैंने तो शासकीय योजनाओं से अधिक कार्य व्यक्तिगत सम्बंधों के आधार पर पूरे कराये हैं फिर चाहे बात शिक्षा की हो, इलाज की हो या युवाओं के रोजगार की हो सभी के कार्य हुये हैं और आगे भी निरंतर होते रहेंगे परन्तु इसके लिये आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद की आवश्यकता है। हिन्दुस्तान यूनिलिवर से लेकर सौंसर के बोरगांव में लगी तमाम फैक्ट्रियां व कम्पनियां संचालित है जहां छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना जिले के लोगों को ही तो कार्य मिल रहा है। मैंने कभी अपने जिले का नाम खराब नहीं होने दिया, मुझ पर कोई आरोप नहीं लगा सकता, कोई ठेकेदार, शराब माफिया व भू माफिया मुझ पर उंगली नहीं उठा सकता, क्योंकि मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे मेरे छिन्दवाड़ा के निवासियों का सिर झुके। पूर्व सीएम नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि अभी भी बहुत कुछ बाकी है जिसे हम और आप मिलकर हम सभी के अधूरे सपनों को साकार करने के लिये मिलकर कदम बढ़ायेंगे और निश्चित ही हम मिलकर पुन: छिन्दवाड़ा-पांढुर्ना के विकास की एक नई यात्रा प्रारम्भ करेंगे। युवा पीढ़ी के सुरक्षित व स्वर्णिम भविष्य को ध्यान में रखते हुये आप सभी को सच का साथ देना है ना कि झूठ का जो प्रलोभन देकर जाते हैं पर योजनाएं नहीं देते। विकास के कार्यों की जिम्मेदारी आप मुझ पर छोड़ दीजिये काम कैसे कराने हैं ये मुझे पता हैं। मैंने अपने जीवन के 44 वर्षों में कभी भी मेरे छिन्दवाड़ा परिवार को निराश नहीं होने दिया और आगे भी नहीं होने दूंगा।
कालाधन नहीं इलेक्टोरल बांड की सूची आ गई:-कांग्रेस के प्रदेश अध्यख जीतू पटवारी ने आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि नाथ परिवार ने पिछले 44 साल से आप लोगों की सेवा की है, ऐसा नेता कहीं नहीं मिलता, क्योंकि सब अपने परिवार के बारे में सबसे पहले सोचते हैं लेकिन नाथ परिवार ने हमेशा छिन्दवाड़ा के लिये सबसे पहले सोचा है। पंद्रह माह की कांग्रेस में मैंने देखा कि हर कैबिनेट की बैठक में कमलनाथ जी छिन्दवाड़ा के लिये सोचते थे और करते थे जबकि दूसरी ओर वे लोग है जो झूठ बोलकर सरकार बनाते हैं और कहते थे काला धन आयेगा फिर सबके खाते में 15-15 लाख रुपये आयेंगे, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा उनकी हकीकत सामने आती जा रही है। कालाधान तो नहीं आया लेकिन एसबीआई का इलेटोरल बांड सामने आ चुका है साथियों इसमें भाजपा का पूरा कालाचिट्ठा है। पहले ईडी भेजी फिर सीबीआई भेज और बाद में चांदा लेकर मामला सुलझा लिया।
विधानसभा चुनाव से पहले कह रहे थे 2700 रुपये क्विंटल में किसानों से गेहूं खरीदेंगे, बहनों के खाते में 3 हजार रुपया आयेगा अब क्या हुआ ना ही 27 सौ में गेहूं खरीदा जा रहा है ना ही बहनों को 3 हजार रुपये मिल रहे हैं, लेकिन मैं इस मंच से आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि देश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले आदरणीय कमलनाथ के द्वारा लागू की गई किसान कर्जमाफी योजना पुन: पूरे देश में प्रारंभ होगी। किसानों के लिये एमएसपी लागू की जायेगी साथ ही बहनों और ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के खाते में रुपये आयेंगे। साथियों मैं आपसे सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि यहां 44 साल से जिन्होंने आपकी सेवा की वे हैं और दूसरी ओर भू माफिया व चंचल चरित्र वाले लोग है। खजूर का पेड़ बड़ा हो सकता है, लेकिन छांव और सहारा बरगद के पेड़ से ही मिलता है और छिन्दवाड़ा के लिये श्री कमलनाथ जी बरगद के पेड़ के सामना है जो वर्षों से आप लोगों को छांव देते आ रहे हैं। इस छांव को बनाये रखने के लिये आप नकुलनाथ को भारी मतों से विजयी बनायें।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा की सरकार ने आदिवासी भाइयों की जमीन पर बंदरबांट मचा दी है। प्रदेश के आदिवासियों की सैकड़ों एकड़ भूमि गैर आदिवासियों को बेच दी गई और भाजपा की सरकार ने उंगली भी नहीं उठाई। मैं स्वयं आदिवासी हूं इसीलिये आपके हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा हूं। भाजपा ने मुझे भी 50 करोड़ रुपयों का आफर दिया और दल बदलने के लिये कहा, लेकिन मैं नहीं बदला वे लोग बदले जिनकी कोठी और राजपाट खतरे में था। छिन्दवाड़ा से भी वे लोग जा रहे हैं जिनके अपने काम धंधे बचाने हैं। मैं यहां उपस्थित हर वर्ग से कहना चाहता हूं कि छिन्दवाड़ा मॉडल की चर्चा पूरे प्रदेश में है, कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुये सपना देखा था कि प्रदेश का प्रत्येक जिला छिन्दवाड़ा की तरह हो, लेकिन हमारी सरकार गिरा दी गई, लेकिन सपने हमारे आज भी जिंदा है और जल्द साकार होंगे ये मेरा वादा है। कमलनाथ जी की विरासत को नकुलनाथ ने संभाल लिया है यहां उपस्थित युवा इस बात के गवाह है।
नाथ परिवार ने की पूजा अर्चना:-शिकारपुर स्थित संकट मोचन भगवान हनुमान जी महाराज के श्री चरणों में नाथ परिवार ने माथा टेका एवं पूजन अर्चन के उपरांत शहर की हृदय स्थली छोटी बाजार पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद अलका नाथ, सांसद नकुलनाथ व प्रियानाथ ने नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर एवं राम मंदिर में पूजन पाठ किया जिसके पश्चात नेताद्वय ने श्याम टॉकीज के प्राचीन राम मंदिर में माथा टेका और विशाल नामांकन रैली में सम्मिलित हुये। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुये रैली श्याम टॉकीज से होते हुये निर्धारत मार्ग से मानसरोवर कॉम्प्लैक्स पहुंची।
रैली में कांग्रेस के समस्त विधायकगण, पूर्व विधायकगण, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत, नगर निगम व जनपद पंचायत के प्रतिनिधिगण, कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। मंच संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने किया साथ ही आभार प्रदर्शन शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव के द्वारा किया गया।
आज का दौरा कार्यक्रमदिनांक 27 मार्च को सांसद नकुलनाथ का प्रात: 10.30 बजे गोपतराई (दमुआ) एवं प्रात: 11.45 बजे सेहराढ़ाना (तामिया) में आगमन होगा जहां वे आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, तदोपरांत दोपहर 1.20 बजे उनका शिकारपुर आगमन होगा। सांसद नाथ दोपहर 3 बजे दिलावर मोहगांव (चांद) एवं दोपहर 4 बजे बिंझावाड़ा (चौरई) में आयोजित जनसभा में उपस्थित होंगे तदोपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा। पूर्व सीएम कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
—————————–
सांसद नकुलनाथ ने जनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का माना आभार
-जनता का प्यार और विश्वास इसी तरह मिलता रहे छिन्दवाड़ा:- जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने नामांकन रैली व जनसभा को भव्य रूप देने वाले प्रत्येक गणमान्य नागरिक व कांग्रेसजन का आभार माना है। उन्होंने कहा मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता व कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने नामांकन रैली व जनसभा को ऐतिहासिक बनाया, आज जो प्यार और विश्वास मिला है इसके लिये मैं कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जिले की जनता का हृदय से आभारी हूं। रंगों के महापर्व धुरेंडी के पश्चात अपनी सम्पूर्ण व्यस्तताओं को छोड़कर व पर्व की थकान को भूलकर पूरे उत्साह व उमंग के साथ मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है उसके लिये मैं कृतज्ञ हूं। नाथ परिवार के 44 वर्षों के पारिवारिक सम्बंधों का मतदाताओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर यह साबित कर दिया कि समय के साथ हमारे सम्बंध और मजबूत हो रहे हैं। सांसद नकुलनाथ ने रैली व जनसभा में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित एवं जो किन्हीं कारणों से नहीं आ सके, किन्तु उनका प्यार व विश्वास नाथ परिवार के साथ है उन सभी का आयोजन को ऐतिहासिक बनाया। कांग्रेस के प्रत्येक वरिष्ठ कांग्रेसजन, कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसके लिये मैं आप सभी का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद अदा करता हूं। आपके प्यार, विश्वास व आपकी कर्तव्यनिष्ठा का मैं सदा ऋणी रहूंगा। सांसद नाथ ने नामांकन रैली व जनसभा को सफल बनाने वाली लोकसभा क्षेत्र की समस्त जनता, कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार माना है।
————————–
भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के छोटे भाई ने ली कांग्रेस की सदस्यता
छिन्दवाड़ा:- जिले के विकास पुरूष कमलनाथ एवं जिले के सांसद श्री नकुलनाथ के विकास कार्यों से प्रभावित होकर आज भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मप्र के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना व संजय सक्सेना के छोटे भाई परेश पिता अविनाश सक्सेना के नेतृत्व में नकुल-कमलनाथ के निज निवास शिकारपुर कमलकुंज पहुंचे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ व नकुलनाथ के समक्ष कांग्रेस का हाथ थामा। नेताद्वय ने सभी का कांग्रेस पार्टी का गमच्छा पहनाकर स्वागत किया साथ ही उनके उज्लव भविष्य के लिये कामना की। पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ के समक्ष परेश अविनाश सक्सेना, बजरंगदल के जिला उपाध्यक्ष नकुल सिन्दे, भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हेमंत यादव एवं राजेन्द्र डेहरिया ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
