मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे आमसभा को संबोधित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने परिवार सहित जिले के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव का नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू, जिला प्रभारी संतोष पारीक, स्थानीय दशहरा मैदान में दोपहर साढ़े बारह बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शेषराव यादव ने अधिक से अधिक संख्या में जिले के कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से इस आमसभा में सम्मिलित होने की अपील की है।