महिला संगठन में की गई नियुक्तियां
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा– महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज के तत्वाधान में जिला स्तरीय हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम स्वर्णकार भवन पोआमा में रखा गया जिसमें जिले भर से स्वर्णकार समाज की महिलाएं पुरुष और सदस्य उपस्थित हुए भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें डांस फैंसी ड्रेस गायन वादन के साथ मनोरंजक खेल खेले गए जानकारी देते हुए महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज संगठन के जिला ,अध्यक्ष रामकुमार सोनी, ने बताया की इस कार्यक्रम के साथ ही महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज महिला संगठन का गठन भी किया गया यह महिला संगठन जिला स्तरीय है इसके साथ ही समाज की प्रथम जिला महिला अध्यक्ष के पद पर ,रीता राकेश सोनी, को नियुक्त किया गया सचिव के पद पर ,ज्योति आरपूरे, कोषाध्यक्ष के पद पर ,नेहा रितेश सोनी बांगरे, उपाध्यक्ष ,कीर्ति प्रशांत सावसेरे, प्रचार मंत्री ,छाया सोनी, मार्गदर्शक ,आशा सोनी, को नियुक्त किया गया सभी ने नवनियुक्त अधक्ष और महिला सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी
जिला वरिष्ठ कार्यकारिणी के साथ ही युवा कार्यकारिणी जिला महिला कार्यकारिणी एवं 10 ब्लॉक की शाखाएं मिलकर जिला महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज के सपनों को साकार करेंगे जो सामाजिक बंधु निशाहय है जिन्हे सहायता की जरूरत है उनकी सहायता करेंगे इस कार्यक्रम में जिला महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे