श्री रामेश्वरम पूजा धाम में शिवलिंग सहित अन्य प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुआ हवन एवं भंडारा
महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि-विधान से हुई प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा
बड़ी संख्या में दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, महाप्रसाद ग्रहण किया, लेजर शो बना आकर्षण का केन्द्र
सिहोरामाल स्थित श्री रामेश्वर पूजा धाम में विवेक बंटी साहू परिवार द्वारा किया गया आयोजन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा :- महाशिवरात्रि के अवसर पर सिवनी रोड स्थित सिहोरामाल श्री रामेश्वरम पूजा धाम में शिवलिंग सहित श्री गणेश, श्री पंचमुखी हनुमान जी, शिवजी की पंचानन मूर्ति, लक्ष्मी नारायण, श्री राधे कृष्णा, श्री राम जानकी लखन लाल जी हनुमान जी, सिंह वाहिनी माताजी, मां कर्मा देवी एवं मंदिर के बाहर प्रांगण में स्थित मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा हुई ।
यहां विवेक बंटी साहू एवं परिवार द्वारा जयपुर से लाई गई शिवलिंग सहित अन्य प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई है । ज्ञात हो कि स्वर्गीय जयशंकर साहू ने एक सपना देखा था कि उनके परिवार के द्वारा एक ऐसा धाम मनाया जाए जिसमें सभी भक्त आकर अपने-अपने प्रभु की आराधना कर अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकें । उनके पुत्र नरेंद्र साहू एवं पोते विवेक बंटी साहू, नवीन दीपू साहू के द्वारा परिवार के मुखिया स्वर्गीय जयशंकर साहू जी का सपना साकार किया जा रहा है । साहू परिवार के द्वारा अथक मेहनत के बाद श्री रामेश्वरम पूजा धाम जो छिंदवाड़ा के और प्रदेश के सभी सनातनियों के लिए एक प्रमुख आस्था का केंद्र बनने जा रहा है ।
तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत आज महाशिवरात्रि के अवसर पर पीठ पूजन, कुंभ अभिषेक, प्राण प्रतिष्ठा, हवन, पूर्ण आहूति हुई । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज हजारो की संख्या में सिवनी रोड स्थित श्री रामेश्वरम पूजा धाम में पहुंचकर दर्शन लाभ लिए और महाप्रसाद ग्रहण किया । यहां सुबह से फलाहारी भंडारे का आयोजन किया गया था जो देर रात तक लगातार चलता रहा । यहां रात्रि 8 बजे से लेजर शो का आयोजन किया गया जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा । श्री रामेश्वरम पूजा धाम समिति के अध्यक्ष अरविंद राजपूत एवं सचिव सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां करीब एक लाख श्रद्धालु पहुंचे और दर्शन लाभ लिया । यहां पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा और पार्किंग व्यवस्था भी दुरूस्त रही जिससे किसी भी प्रकार का यातायात बाधित नहीं हुआ ।
सिहोरा मॉल एवं झिलमिली सहित आसपास के युवाओं ने मिलकर प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया जिसकी सभी शिव भक्तों ने सराहना की । साहू परिवार सहित श्री रामेश्वरम धाम सेवा समिति के उपाध्यक्ष पप्पू ठाकुर, सचिव सत्येन्द्र ठाकुर एवं मीडिया प्रभारी शक्ति सिंह चौधरी द्वारा प्रत्येक ऐसे व्यक्तियों का जिन्होंने इस कार्य में हमे संबल प्रदान किया है उसके लिए सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं भविष्य में भी आप सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई है ।
दर्शन करने पहुंची राज्यपाल महाशिवरात्रि के अवसर पर मणिपुर की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके भी सिहोरा स्थित श्री रामेश्वरम पूजा धाम पहुंची यहां उन्होंने यहां वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की ।
गायक अभिजीत ने भक्ति गीतों से समा बांधा सिवनी रोड स्थित श्री रामेश्वरम पूजा धाम प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आज महाशिवरात्रि पर्व पर मशहूर गायक अभिजीत एवं उनके साथियों ने भक्ति गीतों से समा बांध दिया उनके गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे ।