Home MORE हर्षोल्लास से मनाया गया देश का 74 वां गणतंत्र दिवस

हर्षोल्लास से मनाया गया देश का 74 वां गणतंत्र दिवस

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

आलोक सूर्यवंशी सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा-इंदिरा गांधी स्टेडियम ग्राउंड में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में हजारों की संख्या में उपस्थित जनसैलाब की उर्जा एवं उमंग देश के प्रति अपने विश्वास और समर्पण का प्रतीक बनकर सामने आई भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्रात्मक देश है लोकतंत्र की गरिमा का श्रृंगार गणतंत्र दिवस के रूप में 26 जनवरी 1950 से लगातार भारतवर्ष मनाता चला आ रहा है शहर के विभिन्न स्थानों पर शासकीय एवं व्यक्तिगत रूप से लोगों ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया जगह-जगह जन गण मन और वंदे मातरम भारत माता की जय घोष से वातावरण देशभक्ति पूर्ण हुआI

गणतंत्र दिवस समारोह पर विधायक श्री कमलेश शाह, विधानसभा प्रभारी श्री उत्तम ठाकुर,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति नितिन तिवारी,उपाध्यक्ष श्री प्रकाश ठाकुर सहित सभी पार्टियों के नेतागण सभी प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहेIजनपद अध्यक्ष नीलेश कंगाली के द्वारा मुख्य ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का गायन किया गया तत्पश्चात जनपद अध्यक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया।स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर नगर की समस्त शालाओं से उपस्थित विद्यार्थियों की परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति पर आधारित इन प्रस्तुतियों में राष्ट्र की एकता और विविधता से परिपूर्ण संस्कृति की अद्भुत झलक देखने को मिली।नगर निरीक्षक थाना अमरवाड़ा एवं समस्त पुलिस बल के सहयोग से शांतिपूर्ण और निर्विघ्न कार्यक्रम संपन्न हुआ

दिव्यांग जनों का गणतंत्र दिवस उपलक्ष में पहली बार हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वावलंबन केंद्र की ओर से विकलांग जनों का कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ जिसमें विकलांगों ने अपने अधिकार को पाने के लिए सार्वजनिक रूप से अपनी पीड़ा जिसमें रोजगार शिक्षा एवं अन्य प्रशासनिक कामों में आने वाली समस्याओं को अपने कार्यक्रम के माध्यम से सबके सामने प्रस्तुत कियाIजनप्रतिनिधियों द्वारा दिव्यांग जनों का स्वागत सत्कार कर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं विकलांगों को शासन की योजनाओं एवं आने वाली समस्त समस्याओं के निराकरण में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया|I

नगर पालिका परिषद अमरवाड़ा के नवनिर्वाचित समस्त प्रतिनिधियों एवं भूतपूर्व जनप्रतिनिधियों के द्वारा वृद्धजनों का मंच पर स्वागत अभिनंदन कर सत्कार किया गया

अधिवक्ता संघ अमरवाड़ा की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सम्माननीय न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित हुए

श्री राम मंदिर प्रांगण में श्री राम मंदिर समिति एवं प्रेस क्लब अमरवाड़ा के द्वारा हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय प्रेम नारायण जी ठाकुर , गणमान्य नागरिकों एवं प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत माता की जय कारा के साथ ध्वजारोहण संपन्न कियाl

ब्राइट कैरियर हायर सेकेंडरी स्कूल अमरवाड़ा मैं विधानसभा प्रभारी श्री उत्तम ठाकुर जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया,गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विधायक श्री कमलेश शाह,नगर पालिका अध्यक्ष प्रीती नितीन तिवारी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें