Home MORE भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें
  • आज होगी सभी मंडलों की मंडल कार्यसमिति बैठक

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा :- भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, पूर्व विधायक चौधरी चन्द्रभान सिंह, पंडित रमेश दुबे, अजय चौरे, ताराचंद बावरिया, नत्थनशाह कवरेती, हरिशंकर उइके, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र परमार, ठाकुर दौलत सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, कन्हईराम रघुवंशी, जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, परमजीत विज, श्रीमती कान्ता ठाकुर, निगम नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, आशीष ठाकुर, श्रीमती वैशाली महाले  एवं वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्ज्वलित कर तथा वंदेमातरम गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । वरिष्ठ नेताओं द्वारा आगामी समय में होने वाले सगठनात्मक कार्यो को बताकर एवं जबावदारियों सौंपी गई । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि 28 जनवरी को सभी शक्ति केन्द्रों में बैठके होगी और 29 जनवरी को सभी मतदान केन्द्रों में मन की बात देखने एवं सुनने का कार्यक्रम होगा साथ ही कहा कि साथ ही मंडल कार्यसमिति की संगठनात्मक बैठक को लेकर चर्चा हुई जिसमें आज दिनांक 27 जनवरी को सभी मंडलों की मंडल कार्यसमिति की बैठक हेतु मंडल प्रभारी एवं बैठक प्रभारी बैठक करायें जिसमें छिंदवाड़ा नगर एक मंडल प्रभारी कमलेश उइके, नगर मंडल दो जगेन्द्र अल्डक छिंदवाड़ा ग्रामीण संतोष पटेल एवं सारना मंडल नितिन तिवारी रहेंगे तथा इनके बैठक प्रभारी पूर्ण कालिक अशोक यादव रहेंग । इसी तरह शेष मंडलों में मंडल प्रभारी एवं बैठक प्रभारी चौरई नगर मंडल अतरलाल वर्मा, अरविंद राजपूत, चौरई ग्रामीण मंडल शरद खण्डेलवाल, रमेश पोफली, कुण्डा मंडल सत्येन्द्र तिवारी, पं. रमेश दुबे, चांद मंडल प्रियवर सिंह ठाकुर, बीरपाल इवनाती, बिछुआ मंडल शिव मालवी, चौधरी चन्द्रभान सिंह, पांढुर्णा नगर मंडल अजय चौरे, संजय पटेल, पांढुर्णा ग्रामीण रामेश्वर खोड़े, श्रीमती वैशाली महाले, सांवरी मंडल रिजवान कुरैशी, हरिशंकर उईके, नांदनवाड़ी मंडल श्रीमती वैशाली महाले, नरेन्द्र परमार, सौंसर नगर मंडल विलास घोंगे नानाभाऊ मोहोड़, लोधीखेड़ा मंडल संजय भूते राजेन्द्र भक्ते, पीपला ना. मंडल संदीप मोहोड़ कैलाश पालीवाल,मोहखेड मंडल, राहुल मोहोड़ डॉ. कृष्णा हरजानी, परासिया नगर श्रीमती ज्योति डेहरिया कन्हईराम रघुवंशी, शिवपुरी मंडल रूपेन्द्र डेहरिया, शेषराव यादव, पगारा मंडल बल्लू नागी परमजीत विज, उमरेठ मंडल अरूण यदुवंशी ताराचंद बावरिया, जुन्नारदेव नगर अनुज पाटकर अरूण परते, जुन्नारदेव ग्रामीण अरूण चंदेल श्रीमती गरिमा दामोदर, दमुआ नगर मंडल दर्शन मिगलानी रमेश सालोडे, दमुआ ग्रामीण मंडल योगेश साहू नत्थनशाह कवरेती, तामिया मंडल मनेष श्रीवास्तव आशीष ठाकुर, अमरवाड़ा नगर मंडल योगेश यादव निलेश कंगाली, अमरवाड़ा ग्रामीण शम्भू साहू टीकाराम चन्द्रवंशी, सुरलाखापा मंडल मनोज नेमा श्रीमती प्रीति तिवारी, सिंगोडी मंडल जितेन्द्र शाह विनोद साहू ठाकुर दौलत सिंह, हर्रई मंडल नवीन जैन उत्तम ठाकुर, बटकाखापा मंडल हजारी साहू श्रीमती कामिनी शाह छिन्दी मंडल रामनारायण परतेती उर्मिला भारती की उपस्थिति में भाजपा मंडलों की बैठक होगी । जिला कार्यसमिति बैठक में जिला प्रबंध समिति के सदस्य, जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष महामंत्री, सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष महामंत्री, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, भाजपा मंडलों के प्रभारी, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, नगर पालिका के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष उपस्थित रहे ।
विधानसभा संयोजक के नामों की हुई घोषणा
बैठक में सभी सातों विधानसभा के संयोजक के नामों की घोषणा की गई जिसमें जुन्नारदेव विधानसभा में योगेश साहू, अमरवाड़ा विधानसभा टीकाराम चन्द्रवंशी, चौरई विधानसभा में ठाकुर प्रियवर सिंह, सौसर विधानसभा में राजेन्द्र भक्ते, छिंदवाड़ा विधानसभा में अलकेश लाम्बा, परासिया विधानसभा में सरदार परमजीत सिंग विज एवं पांढुर्णा विधानसभा में अजय चौरे को विधानसभा संयोजक नियुक्त किए गए ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें