सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा-74वां गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर हर्षोल्लास और उमंग के साथमनाया गया । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी लीIश्रीमती पटले के ध्वजारोहण करते ही पुलिस परेड ग्राउण्ड जन-गण-मन अधिनायक …. की गूंज से गुजांयमान हो उठा। इस अवसर पर कलेक्टर ने नील गगन में हर्ष और खुशी के प्रतीक गुब्बारे छोड़े । समारोह में हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत की गई । कलेक्टर श्रीमती पटले ने खुली जीप में पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा एवं परेड कमांडर श्रीमती हेमलता झरबड़े के साथ परेड का निरीक्षण किया । मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रूपचंद राय, शहीद स्वर्गीय श्री लालमन की पत्नी वीर महिला श्रीमती ललती बाई और शहीद अमित ठेंगे के पिता श्री मधुकरराव ठेंगे और लोकतंत्र सेनानियों का शाल, श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से अभिनंदन भी किया। मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती पटले ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया।

सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों के लिये पुरस्कार वितरित-समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सराहनीय प्रस्तुति देने पर सनरेज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रथम, जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी के छात्र-छात्राओं को व्दितीय और केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक के छात्र-छात्राओं को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किये गये । कार्यक्रम में संस्कार वेली पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल और भारत भारती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । व्यायाम प्रदर्शन में संत जोसफ हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रथम और फर्स्ट स्टेप हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को व्दितीय पुरूस्कार प्रदान किये गये । कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, मत्स्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरपालिक निगम, जनजातीय कार्य, कृषि, स्कूल शिक्षा, वन, उद्योग और पुलिस विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय कार्यक्रमों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें कृषि विभाग की झांकी को प्रथम, पुलिस विभाग की झांकी को व्दितीय और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया । समारोह में विशेष सशस्त्र बल आठवीं वाहिनी, जिला पुलिस बल पुरूष और महिला, होमगार्ड, एन.सी.सी.सीनियर बालक और बालिका, एन.सी.सी.जूनियर बालिका, स्काउट गाईड्स एवं वन विभाग द्वारा परेड की गई जिसमें विशेष सशस्त्र बल आठवीं वाहिनी को प्रथम, जिला पुलिस बल पुरूष को व्दितीय, एन.सी.सी.सीनियर बालिका को प्रथम व बालक को व्दितीय तथा स्काउट गाईड्स को प्रथम व एन.सी.सी.जूनियर बालिका को व्दितीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार बेस्ट परेड कमांडर का पुरस्कार सूबेदार सुश्री हेमलता झरबड़े और बेस्ट परेड सेकेंड इन कमांडर का पुरस्कार सुश्री कमला कुशवाह को प्रदान किया गया । साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर 213 अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर नगरपालिक निगम के महापौर श्री विक्रम अहके, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य सर्वश्री विवेक साहू व श्री शेषराव यादव, श्री कन्हईराम रघुवंशी, और अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके, एस.डी.एम.श्री अतुल सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी, पत्रकार, छात्र-छात्रायें तथा आम नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री नरेन्द्र शक्रवार, श्री ओ.पी.शर्मा और श्रीमती वाणी शुक्ला ने किया।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने विद्यार्थियों के साथ खाई खीर-पूरी-शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खजरी में विशेष भोज कार्यक्रम संपन्न पीएम पोषण योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विशेष भोज संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने विद्यार्थियों के साथ सुस्वादु पौष्टिक भोजन खीर-पूरी का स्वाद चखा । उन्होंने प्रारंभ में दीप प्रज्जवलित कर और मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम में एक छात्रा और एक छात्र को भोजन खिलाकर विशेष भोज कार्यक्रम की शुरूआत की । विशेष भोज कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले, अन्य अतिथि व प्रशासनिक अधिकारियों को अपने साथ पाकर विद्यार्थी उत्साहित व प्रसन्न हुये।
