कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम बटकाखापा में किया माध्यमिक शाला, छात्रावास, निर्माणाधीन छात्रावास, आंगनवाड़ी व आधार केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व तहसील न्यायालय का आकस्मिक निरीक्षण
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज जिले के विकासखंड हर्रई के ग्राम बटकाखापा में एकीकृत माध्यमिक शाला, सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास, निर्माणाधीन छात्रावास, आंगनवाड़ी केन्द्र, आधार केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और तहसील न्यायालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अमरवाड़ा मरावी, नायब तहसीलदार बटकाखापा हिमांग प्रिया श्रीवास और अन्य अधिकारी साथ में थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने एकीकृत माध्यमिक शाला में निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन की जानकारी प्राप्त की तथा विद्यार्थियों को परोसे गये भोजन वेजीटेबल पुलाव को देखकर मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनाये जाने पर मध्यान्ह भोजन प्रभारी शिक्षिका श्रीमती पुष्पा भारती को निलंबित करने के निर्देश दिये । उन्होंने संबंधित स्व-सहायता समूह के विरूध्द भी कार्यवाही करने के लिये कहा।
उन्होंने सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास में छात्राओं से छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं और शिक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। कक्षा 9वीं के छात्र श्री राजेन्द्र कुमरे, कक्षा 12वीं के छात्र श्री हरिओम बेलवंशी और अन्य छात्रों ने बताया कि उन्हें शिष्यवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं हुई है और छात्रावास में भोजन मिलता है, बिस्तर, मच्छरदानी आदि सामग्री छात्रावास से मिली है। इस पर उन्होंने मोबाईल पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य को संबंधित विद्यार्थियों को शिष्यवृत्ति भुगतान के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने और नायब तहसीलदार बटकाखापा को विद्यार्थियों की पासबुक का परीक्षण कर संबंधित बैंक से जानकारी प्राप्त कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। छात्रावास में छात्रों ने बताया कि वे अपने कमरे में स्वयं साफ-सफाई करते हैं। उन्होंने छात्रावास के भृत्य श्री कुंवरशाह उईके को छात्रावास में साफ-सफाई नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
निर्माणाधीन छात्रावास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन पाये जाने और छात्रावास की छत निर्माण का कार्य टुकड़े-टुकड़े में करने, कम मजदूरों से कार्य कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये छत को तोड़कर पुन: छत का निर्माण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कांच के गिलास में सीमेंट व रेत के गारे में पानी भरकर सीमेंट व रेत के अनुपात की जानकारी भी ली।
उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों की वजन पंजी, पौष्टिक आहार व नाश्ता, खिलौने, कुपोषित बच्चों आदि की जानकारी प्राप्त की तथा आंगनवाडी सहायिका को निर्देश दिये कि बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार दें, उन्हें खिलौने उपलब्ध करायें और बच्चों का वजन लें और मां और बच्चे के सुपोषण के लिये उनकी जांच करें।
उन्होंने आधार केन्द्र में आधार पंजीयन, बायोमैट्रिक आधार, आधार कार्ड में संशोधन आदि के लिये ली जाने वाली फीस की जानकारी प्राप्त की तथा आधार केन्द्र के सिस्टम में आयरिश की समस्या होने से आधार कार्ड अपडेट नहीं होने व अन्य कार्य भी नहीं होने पर तत्काल सुधार कार्य के लिये कंपनी के भोपाल स्थित अधिकारी को मोबाईल पर निर्देश दिये जिससे आधार केन्द्र पर आने वाले हितग्राहियों के कार्य समय पर हो सकें।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ओपीडी और भर्ती मरीजों, चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त की तथा ओपीडी कक्ष, भर्ती वार्ड, स्टोर कक्ष और शौचालय का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की ईएनसी जांच करने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
तहसील न्यायालय बटकाखापा के निरीक्षण के दौरान रीडर से राजस्व प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की तथा सभी प्रकरणों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रकरणों को समय पर पंजीबध्द करने के लिये भी कहा । उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान ई-केवायसी के प्रकरणों को ऑनलाईन दर्ज किये जाने की जानकारी भी प्राप्त की ।
