सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा-आगामी शिवरात्रि पर्व के चलते भूराभगत में मेला भरना शुरू हो गया है। जिसको देखते हुये नवागत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसी तारतम्य में आबकारी और पुलिस के अमले ने भी मुस्तैदी बढ़ा दी है।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में आबकारी के संयुक्त अमले ने रविवार को भूराभगत मेला के क्षेत्र में कार्यवाही की। इस अमले ने वृत्त जामई के ग्राम उमराडी में छापा मार शराब के अड्डे को नष्ट कर बीस लीटर शराब और ढाई सौ किलो महुआ लाहन नष्ट किया। वृत्त परासिया के ग्राम झापिया और भारियाढाना के शराब के अड्डों से भी दस लीटर हाथ भट्टी शराब और ढाई सौ किलो लाहन बरामद कर मामला दर्ज किया।

आबकारी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे,जीत सिंह धुर्वे,ओमकार सिंह मार्को और जामई थाने में पदस्थ एएसआई रमनसिंह पन्द्रे सहित अन्य आबकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित थे।