Home MORE एमएलबी की छात्राओं को दी सीए कोर्स की जानकारी

एमएलबी की छात्राओं को दी सीए कोर्स की जानकारी


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – इंस्टीट्यूट ऑफ चार्डर्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के द्वारा सीए कोर्स के प्रचार प्रसार के लिए पूरे देश में स्कूलों और कॉलेजों में सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। इस ही अभियान के अंतर्गत महाकौषल क्षेत्र में इन सेमिनार के आयोजन की जिम्मेदारी जिले के प्रसिद्ध वरिष्ठ सीए एवं टैक्स बार के सचिव सचिन वर्मा को दी गई है। जिनके द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में सेमिनार के द्वारा सीए कोर्स के संबंध में जानकारी बहुत ही रोचक तरीके से विद्यार्थियों को दी जा रही है। इस ही क्रम में स्थानीय महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या विद्यालय की में आयोजित कैरियर मेले में सीए सचिन वर्मा के द्वारा छात्राओं को सीए कोर्स के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि वर्ममान समय में हर विद्यार्थी ऐसे क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहता है जहां पर उसे अच्छी आय के साथ ही समाज में सम्मान भी मिले। आपकी इन दोनों आवष्यकताओं की पूर्ती सीए कोर्स करता है। सेमिनार में उन्होंने बताया कि सीए कोर्स हमारे देष का सबसे सस्ता कोर्स है। इसमें कोर्स के दौरान आपको मानदेय भी मिलता है जिससे आप अपनी पढ़ाई का सारा व्यय स्वयं उठा सकते हैं। सीए कोर्स कब और कैसे शुरू किया जा सकता है, इसकी न्यूनतम योग्यता क्या है, इसमें फीस कितनी लगती है, सीए बन जाने के बाद कौन कौन से अवसर उपलब्ध हैं, एक सीए के हस्ताक्षर का क्या मूल्य होता है, विदेश में क्या अवसर उपलब्ध हैं आदि विषयों पर विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस सेमिनार में विद्यालय प्राचार्य भारत सोनी, परवीर मंसूरी, विनोद प्रसाद सहित बड़ी संख्या छात्राएं उपस्थित रहीं।