कांग्रेसजन ने छत्रपति शिवाजी महाराज को किया कोटि-कोटि नमन –
शिवाजी प्रतिमा पर अर्पित किये श्रद्धा के पुष्प सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- जननायक, मराठा साम्राज्य के प्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को कांग्रेस ने पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई। स्थानीय ईएलसी चौक स्थित शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा पर कांग्रेसजन ने श्रद्धा के पुष्प व पुष्पहार अर्पित कर शिवाजी महाराज के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये वीर योद्धा को याद किया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि वीर छत्रपति शिवाजी महाराज ने कम उम्र में ही धर्म की रक्षा का संकल्प ले लिया था। उन्होंने अनेकों युद्ध लड़े और उनमें विजय भी प्राप्त की। अपना पूरा जीवनकाल धर्म की रक्षा में समर्पित कर दिया। शूरवीर शिवाजी महाराज का नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज है। धर्म और देश के लिये उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री ओक्टे के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण भी उपस्थित रहे।
शिवसेना ने मनायी 349 वीं शिवाजी जयंती छिंदवाड़ा – आज शिवसेना द्वारा सेना मध्यप्रदेश प्र्रमुख एडव्होकेट राजीव चतुर्वेदी जी के आव्हान पर मध्यप्रदेश के सभी जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की 349 वीं जयंती का आयोजन धूूमधाम से किया गया । इस अवसर पर वृद्धाश्रम में 51 शिवसैनिकों द्वारा रक्तदान किया गया और वृद्धजनों को फल वितरण एवं उन्हे स्वल्पाहार कराया गया । इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख बिज्जू दाई, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख नितिन रघुवंशी, जिला महामंत्री पप्पू गोनेकर, जिला सलाहकार रत्नेश सेंगर, जिला ग्रामीण प्रमुख विनाल प्रजापति, जिला सचिव भवानी पगारे, जिला कोषाध्यक्ष महेन्द्र अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ राजेन्द्र सोनी एवंविभिन्न ग्रामों से आय प्रमुख मोंटी यादव, विनय रघुवंशी, भरत सिंह, अर्जुन बनवारी, राजा यादव, अर्जुन, नरेन्श्रद्र मालवी, सूरज रावत, सतीश, जीतू उइके, विजय पटेल, अमन, राहुल, सुलभ आदि शिवसैनिक उपस्थित थे ।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सभी मंडलों में मनाई छत्रपति शिवाजी जयंती
स्थानीय छत्रपति शिवाजी चौक में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मनाई जयंती
छिंदवाड़ा :- भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सभी मंडलों में मनाई छत्रपति शिवाजी जयंतीस्थानीय छत्रपति शिवाजी चौक में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मनाई जयंतीछिंदवाड़ा :- भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री यशवंत पवार ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के निर्देशानुसार भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा जिले के सभी मंडलों में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारियों द्वारा छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई गई । इसी क्रम में भाजपा छिंदवाड़ा नगर मंडल एवं एवं छिंदवाड़ा नगर मंडल दो के भाजपा नेताओं, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय ईएलसी के पास छत्रपति शिवाजी चौक में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर गजमाला से माल्यार्पण कर जय भवानी जय शिवाजी का उद्घोष किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, नीरज भारद्वाज, बामन सावले, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, श्यामराव कपाले, मिलिंद खुटाटे, मनोज चौरे, शरद बेंडे, विकास जामकर, सूरज पटेल, रिंकी चौरसिया, रानी सूर्यवंशी, नवीन बारस्कर, राजकुमार बघेल, ओम चौरसिया, मनीष निर्मलकर, राजेश दौड़के, रत्नाकर आवारे, मराठा समाज के पदाधिकारी, अनिल सोनोने, सुनील बनारसे, पुरूषोत्तम साहू, अनील आखरे, सुनील निम्बालकर, विकास गाडगे, प्रवीण काटकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
इस्कॉन मंदिर का हुआ भूमिपूजन
छिंदवाड़ा। शहर के सिवनी रोड़ स्थित श्री जी रिसोर्ट के पीछे इस्कॉन मंदिर का भूमि पूजन किया गया। श्री श्री राधागिरिधारी मंदिर की भूमि पूजन के अवसर पर इस्कॉन के मध्यप्रदेश जनरल सेक्रेटरी परम पूज्य महामन प्रभु, प्राणेश्वर प्रभु, गणेश मठ के महंत महामंडलेश्वर डाॅ वैभव अलोणी, भूमि दानदाता अमोघदृक कृष्ण दास टीएन मिश्रा समेत धर्म प्रेमी उपस्थित थे।
कतिया समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन
एवं निःशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम
छिन्दवाड़ा// कतिया समाज कल्याण संस्था जिला छिन्दवाड़ा विकासखण्ड समिति चौरई एवं राष्ट्रीय कतिया समाज महासंघ भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में चौदहवाँ युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष सरोज वाटिका लॉन चौरई में दिनांक 24 एवं 25 फरवरी को किया जाना है। जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, उड़ीसा एवं नई दिल्ली जैसे अनेक प्रांतों के विवाह योग्य नवयुवकों ने बड़ी संख्या में अपना बायोडाटा उपलब्ध करा दिया है।
परिचय सम्मेलन की तैयारी हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक 18 तारीख को चौरई के सरोज वाटिका लॉन में हुई जिसमें सभी आयोजन पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। प्रथम दिवस 24 फरवरी को परिचय सम्मेलन एवं द्वितीय दिवस 25 फरवरी को सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम गायत्री परिवार के माध्यम से संपन्न कराये जाएंगे।
बैठक में कतिया समाज की अनवरत 40 वर्षों से निरंतर सेवा करने के लिये समाज के प्रेरणा स्त्रोत मार्गदर्शक सेवानिवृत्त प्राचार्य अमीरचंद बेलवंशी को कतिया रत्न की उपाधि से कार्यक्रम के मंच पर सम्मानित करने का अहम निर्णय लिया गया। कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु अध्यक्ष महेन्द्र नागवंशी, उपाध्यक्ष गुरूदयाल बेलवंशी, कोषाध्यक्ष मिश्रा चंद्रपुरी, संयोजक ओमकार मेंहगिया समन्वयक सिरपत नायक, सचिव मोहन बेलवंशी, से.नि. विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी.एल.बेलवंशी, जगन्नाथ ग्यारसिया कृषि समिति अध्यक्ष सुंदर नागवंशी, उमेश गोहिया, कमलेश बेलवंशी, संजय जावरे, रूपेश जावरे, सनत बेलवंशी ने सभी सजातीय बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।