सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा- शराब ठेकों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को नवीनीकरण कराने की अंतिम तिथि थी। जिले के ठेकेदारों से 61.4% राजस्व मूल्य के नवीनीकरण आवेदन प्राप्त हुए। अतः अब शेष दुकानों का फ़ैसला लॉटरी के माध्यम से होगा। जिसकी प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू होगी।
ग़ौरतलब है कि आबकारी वर्ष 2024-25 के लिये शासन ने जिले के लिये 368 करोड़ 78 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसके मुक़ाबले जिले के ठेकेदारों ने 226 करोड़ 42 लाख रुपये के 23 मदिरा समूहों के लिये नवीनीकरण आवेदन दिये। चूँकि शासन के नियम हैं कि कुल राजस्व के 75% के मूल्य के नवीनीकरण आवेदन प्राप्त होने पर ही जिला नवीनीकृत माना जाएगा। अतः अब शेष 17 समूहों का निष्पादन लॉटरी के माध्यम से होगा जिनका मूल्य 142 करोड़ 35 लाख है। लॉटरी की यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफ़लाइन भी रहेगी।
लॉटरी की प्रक्रिया 19 फ़रवरी से शुरू हो जाएगी। इच्छुक व्यक्ति 19 फरवरी से 22 फरवरी की शाम 5:30 बजे तक लॉटरी फॉर्म ख़रीद सकते हैं। जो कि 22 फरवरी की शाम 6 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। लॉटरी के लिये प्राप्त आवेदनों का निराकरण 23 फ़रवरी को ज़िला निष्पादन समिति के समक्ष किया जायेगा।जिन 23 समूहों में आज नवीनीकरण के आवेदन प्राप्त हुए उनमें कुल 68 शराब दुकानें शामिल हैं। जबकि लॉटरी के लिये शेष बचे 17 समूह में 49 दुकानें सम्मिलित हैं।

शेष रह गये मदिरा समूहों की सूची
आबकारी विभाग ने प्रदेश के 66 एडीईओ (सहायक आबकारी अधिकारियों) के तबादले किए हैं।

