Home MORE पुलिस को मिली अंतरराज्य स्तर पर चोरी की गई मोटर सायकिले बरामदगी...

पुलिस को मिली अंतरराज्य स्तर पर चोरी की गई मोटर सायकिले बरामदगी में सफलता

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

ढाई लाख कीमत की, 04 मोटर सायकिले बरामद

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।थाना नवेगांव पुलिस व्दारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे व अवैध गतिविधियो मे लिप्त लोगो की निरंतर धरपकड के दौरान दिनांक 18/02/24 को मुखबिर की सूचना पर 04 मोटर सायकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

संबंधी अपराधो मे निरंतर धरपकड के दौरान की गई पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा विनायक वर्मा के निर्देशन मे पूर्व समय से ही जिले मे सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे व अवैध गतिविधियो मे लिप्त लोगो की निरंतर धरपकड व अवैध कार्यों मे संलिप्त व्यक्ति व अपराधों में अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये जा रहे थे, इन्ही निर्देशो के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव श्री के. के. अवस्थी के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नवेगांव उप निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व मे थाना नवेगांव मे टीम गठित की गई।

गठित टीम व्दारा निम्नांकित कार्यवाही की गई-मुखबिर की सूचना तस्दीक व रेड कार्यवाही हेतु मय ट्राफिक थाना व्दारा प्रदत्त पीओएस मशीन के मय साक्षीगणो के मुताबिक निर्देश रवाना होकर ग्राम चिखलार, सेल्टिया, मंडला, टेकापार में कुछ चुराई हुई मोटर सायकिले होने की विश्वसनीय सूचना पर

(1) ग्राम मंडला एक मोटर सायकिल हिरो HF डिलक्स बिना नम्बर की जिसका चेचिस नम्बर MBLHA11AEE9A26355 जिसका पीओएस मशीन से सर्च करने पर थाना नन्दगांवपेठ जिला अमरावती (महाराष्ट्र) के अप.क्र. 152/19 धारा 379 भा. द. वि. चोरी होना पाया गया,

(2) ग्राम टेकापार एक मोटर सायकिल TVS कम्पनी की MAX100 जिसका रजि. नम्बर MP28DA6665 लेख है तथा चेसिस नम्बर स्पष्ट नहीं है,

(3) ग्राम चिखलार जमुनिया से एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल बजाज कंपनी की जिसका लाक टुटा हुआ था MP38MQ4798 चेचिस नम्बर MD2B64BX1MRG29841 जो जिला बैतूल निवासी के नाम रजिस्ट्रड होना पाया गया

(4) ग्राम सेल्टिया बोरदेही रोड से एक मोटर सायकिल टी. व्ही. एस. स्पोर्ट कंपनी की बिना नम्बर की जिसका चेचिस नम्बर MD625MF58F1A54309 जो जिला बैतूल मुलताई से संबंधित होना पाया गया,।

उक्त चारो जप्तशुदा वाहन चोरी के संदेह प्रतित होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्र. 01/24 धारा 102 जा.फौ., 379 भा.द.वि. तहत इस्तगासा कायम किया गया।

जप्त मशरूका- चोरी की गई कुल 04 मोटर सायकिले कीमती 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार रूपये करीबन)

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नवेगांव उप निरीक्षक राजेश साहू, सउनि. लखनलाल सरयाम, प्रआर. 704 सीताराम नरें, आर. 967 रामभरोस यादव, आर. 880 अमित, आर. 900 रुमन सिंह की अहम भूमिका रही।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें