,CSC-वीज़ा CSR के तहत दिया गया प्रशिक्षण
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।जिले के अमरवाड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम बिनेकी में ग्रामीणों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से CSC द्वारा संचालित वीज़ा CSR योजना के तहत जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में CSC वीएलई देवेंद्र यादव द्वारा ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि अनजान कॉल पर बैंक ओटीपी साझा न करें, ठग किस तरह डिजिटल अरेस्ट जैसे नए तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों को भ्रमित करते हैं और आधार से जुड़े बैंकिंग डाटा को दूसरों तक पहुंचने से कैसे सुरक्षित रखें। इसके साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी के सामान्य तरीकों और उनसे बचने के उपायों की भी जानकारी दी गई।
आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे आम लोग आर्थिक नुकसान का शिकार हो रहे हैं। इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए CSC और वीज़ा CSR के माध्यम से इस तरह के जागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं।इस अवसर पर CSC जिला प्रबंधक शोएब खान एवं परितोष साहू ने बताया कि CSC-वीज़ा के सहयोग से जिले के CSC केंद्रों के माध्यम से यह अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, डिजिटल अरेस्ट और अन्य साइबर खतरों से सतर्क और सुरक्षित करना है।















