Home CITY NEWS छिंदवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र इमलीखेड़ा में पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 3 किमी...

छिंदवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र इमलीखेड़ा में पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 3 किमी तक दिखा धुएं का गुब्बार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र इमलीखेड़ा स्थित एक पाइप निर्माण फैक्ट्री में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उससे उठता धुएं का गुबार करीब 3 किलोमीटर दूर तक साफ दिखाई दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। आग बुझाने का कार्य लगातार जारी है। वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है और सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहा है।आग लगने की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्रों से लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। मिला जानकारी के अनुसार उक्त फैक्ट्री ओम पाइप्स है जिसके संचालक जितेंद्र गुप्ता है यह पाइप बनाए जाते है,प्रशासन द्वारा लोगों से मौके से दूर रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें