Home CITY NEWS दुनिया के इकलौते टंग पेंटर सूर्यभान मेरावी: जीभ से बनाते हैं हूबहू...

दुनिया के इकलौते टंग पेंटर सूर्यभान मेरावी: जीभ से बनाते हैं हूबहू तस्वीरें

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

मध्य प्रदेश के बालाघाट से निकलकर देश–दुनिया में बनाई अनोखी पहचान

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।ना ब्रश की जरूरत, ना कूची की डिमांड—बस आप सामने बैठ जाइए और कुछ ही पलों में आपकी तस्वीर तैयार। यह किसी जादू से कम नहीं, लेकिन यह कमाल करते हैं मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर निवासी सूर्यभान मेरावी, जिन्हें दुनिया का इकलौता टंग पेंटर कहा जाता है। सूर्यभान अपनी जीभ का इस्तेमाल कर इतनी बारीकी से पेंटिंग बनाते हैं कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं।बालाघाट के सुंदरवाही गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने वाले सूर्यभान मेरावी को बचपन से ही पेंटिंग का शौक था। शुरुआत में वे हाथों से पेंटिंग बनाया करते थे, लेकिन कुछ अलग और अनोखा करने की चाह ने उन्हें एक नई दिशा दी।

इसी जुनून के चलते उन्होंने जीभ से पेंटिंग बनाने की कला विकसित की, जो धीरे-धीरे उनकी पहचान बन गई।जब उनकी यह अनोखी कला बालाघाट से निकलकर देश और फिर दुनिया तक पहुंची, तो रियलिटी शो और बड़े मंच भी उनके मुरीद हो गए। लोकप्रिय कपिल शर्मा शो में पहुंचकर सूर्यभान मेरावी ने कुछ ही मिनटों में अपनी जीभ से फिल्म अभिनेता सलमान खान की हूबहू तस्वीर बनाकर सभी को चौंका दिया।

हाल ही में छिंदवाड़ा में आयोजित जनजातीय महोत्सव में भी सूर्यभान मेरावी ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने वहां बदल भोई की तस्वीर जीभ से बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी इस अनोखी प्रतिभा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्चा हुनर किसी साधन का मोहताज नहीं होता।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें