प्रधानमंत्री जी ने आदिवासी समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा : बंटी विवेक साहू
जनजातिय महोत्सव के तहत आयोजित युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सांसद
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातियों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आदिवासी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आज आदिवासी समाज विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहा है। उक्त आशय के उद्गार सांसद बंटी विवेक साहू ने बादलभोई संग्रहालय छिन्दवाड़ा में आयोजित जनजातीय महोत्सव के दौरान कहे। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के युवक युवतियों ने अपना परिचय भी दिया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि सही मायने में भाजपा के शासन में ही आदिवासी समाज का विकास हो रहा है। देश को विकासशील बनाने में आदिवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि आपने अपने बेटे और भाई को आशिर्वाद देकर संसद तक पहुंचाया है। मेरा पूर्ण सहयोग आप लोग के साथ है। इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू, पूर्व राज्यपाल अनुसूईया उईके व अन्य अतिथियों ने जनजातिय समाज के छिन्दवाड़ा सहित प्रदेश के अन्य जिलों से आए प्रतिभाशाली युवक युवतियों का सम्मान भी किया। उन्होंने महापौर विक्रम अहके को इस सफल कार्यक्रम के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन आगे भी निरंतर होते रहना चाहिए। ऐसे आयोजनों से समाज में छिपी हुई प्रतिभाओं का पता लगता है और उन्हें सम्मान भी मिलता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें मौका देने की जरूरत है। कार्यक्रम को पूर्व राज्यपाल अनुसूईया उईके, महापौर विक्रम अहके सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थितकार्यक्रम में भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुश्री मोनिका बट्टी, मप्र रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एस एस कुमरे, पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरपाल इवनाती, नाना भाई मोहोद, अग्घनशाह उईके, बालाराम परतेती, महेश सराठी, राघवेन्द्र शाह उईके, सूर्यभान मरावी, डिप्टी कलेक्टर विक्रम देव सरेयाम, डीएसपी जयंत परतेती, सहायक आयुक्त सत्येन्द्र सिंह मरकाम, बंटी वाडिवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, मनोज कुशवाहा, अल्प संख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष रिज़वान कुरैशी, विश्वेंद्र सिंह बैस, अतिश ठाकरे आदि उपस्थित थे।















