अन्नदाता के चेहरे पर छाई मायूषि उत्पादन होगा प्रभावित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग स्थान पर हो रही वे मौसम बारिश किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है बे मौसम बारिश के क्रम में अमरवाड़ा विधानसभा के कोपाखेड़ा ग्राम से आई तस्वीर से यह पता चलता है की तेज बारिश और हवा के कारण किसानों की गेहूं की खड़ी फसल गिरकर जमीदोष हो गई है जिससे किसानों को उत्पादन में 40 से 60% का नुकसान होने की संभावना है
किसानों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में गेहूं की फसल में बालियां दाने भराव की अवस्था में है इसके कारण बालियों का वजन बढ़ जाता है बे मौसम बारिश होने और हवा चलने से फसल गिर जाती है जमीदोष हो जाती है जिससे फसलों के उत्पादन में भारी कमी होती है