मांगे पुरी नहीं होती तो सांसद नकुलनाथजी की उपस्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा
सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर– विधानसभा मुख्यालय में आज क्षेत्र के किसानों द्वारा कपास के दाम बढ़ाने और फसल क्षति का शीघ्र मुआवजा दिलवाने की प्रमुख मांगों को लेकर किसान आक्रोश रैली निकाली गई यह किसान महाआक्रोश रैली बेरडी रोड स्थीत कांग्रेस कार्यालय से आरंभ होकर सौसर नगर भ्रमण कर तहसील कार्यालय का घेराव किया गया,इस रेली में किसान साथी , युवा शक्ति, मातृशक्ति एवं आम जनता हजारों की संख्या मे उपस्थित होकर एकता का परिचय देते हुये किसानों की आवाज बुलंद की यह रेली जब तहसील कार्यालय के सामने कार्यालय का घेराव किया तो अतीरिक्त पुलिस अधीक्षक,एवं अतीरिक्त कलेक्टर एवं एसडीएम आर आर पांडे जी द्वारा किसानों को आश्वसत किया गया की आपकी मांगे सरकार तक पहुंचाई जायेगी ।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे जी, विधायक विजय रेवनाथ चौरे जी, केशव बोढे जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सौंसर, के द्वारा बताया गया की किसानों की मांगे पुरी नहीं होती तो सांसद नकुलनाथ जी की उपस्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा किसानों की प्रमुख मांग थी कपास का भाव बढ़ाया जाए और पूर्व में हुई फसल क्षति का शीघ्र अति शीघ्र मुआवजा दिलाया जाएI रैली में आये सभी किसान साथी को आभार जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकालकर कर एकता का परीचय देते हुये इस किसान महाआक्रोश रेली को सफल बनाया।