Home MORE थकान के बारे में सोचना ही थकान की शुरुआत है- कमलनाथ

थकान के बारे में सोचना ही थकान की शुरुआत है- कमलनाथ

युवाओं के जिज्ञासा भरे सवालों का नकुल-कमलनाथ ने दिया जवाब

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- युवाओं को उच्च व तकनीकी शिक्षा से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता रही है और मेरे प्रयासों का फल आज मेरे सामने हैं। मेरे द्वारा वर्षों पहले खोले गये इन स्किल सेन्टरों से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के युवा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़ रहे हैं या फिर स्वयं के उद्योग धंधें स्थापित कर रहे हैं। कृषि परिवार से जुड़े युवा कृषि की बजाये अन्यत्र क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं ऐसे अनेकों युवाओं के लिये तकनीकी शिक्षण संस्थान मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उक्त उदगार आज पूर्व सीएम श्री कमलनाथ ने ईमलीखेड़ा स्थित सीआईआई व एटीडीसी स्किल सेन्टर में युवाओं से संवाद के दौरान व्यक्त किये।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि एनआइआइटी, एटीडीसी, सीआइआइ सहित तमाम स्किल सेन्टर खोलने के पीछे उनकी एक ही मंशा थी कि किन्हीं कारणों से उच्च शिक्षा पूरी करने से वंचित युवा भी इन सेन्टरों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत रोजगार से जुड़ सके। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि उनकी भी जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र व आस-पास के युवाओं को प्रशिक्षण केन्द्रों से जोड़कर तकनीकी शिक्षा में दक्ष करें। उपस्थित छात्रा ने श्री कमलनाथ से प्रश्न करते हुये कहा कि वे कभी थकते नहीं इसकी क्या वजह है? प्रत्युत्तर में पूर्व सीएम श्री नाथ ने कहा कि थकान के बारे में कभी सोचना नहीं, थकान के बारे में सोचना ही थकान की शुरुआत है। श्री नकुल-कमलनाथ ने विद्यार्थियों के जिज्ञासा भरे सवालों का जवाब दिया।

सांसद श्री नकुलनाथ ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमारे जिले में इतने स्किल सेन्टर संचालित है, जहां विभिन्न विषयों से जुड़े प्रशिक्षण प्रदान किये जाते हैं। उन्होंने सभी को मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये कहा साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य के लिये कामना की। स्किल सेन्टर एटीडीसी की छात्राओं ने सांसद श्री नकुलनाथ के लिये संस्थान में तैयार की गई कोटी भेंट की जिसे उन्होंने तत्काल पहनकर बहनों का हौसला अफजाई किया। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ ने सीआइआइ स्किल सेन्टर के परिसर में पौधा रोपा।


जल, जंगल और जमीन के मूल बाशिंदें है आदिवासी- नकुलनाथ

नंदेवानी व नांदनवाड़ी के आदिवासी सम्मेलन में हुये सम्मिलित

छिन्दवाड़ा:- जल, जंगल और जमीन के मूल बाशिंदों की वर्तमान में असल स्थिति किसी से छिपी नहीं है। आदिवासी देशभर में अपनी घटती जनसंख्या, छिजती परम्परा, बलात विस्थापन और मानव अधिकार हनन को लेकर सतत लड़ रहे हैं। किन्तु हमारे छिन्दवाड़ा के आदिवासी भाई इन सबसे बचे हुये हैं और इसकी वजह है पूर्व सीएम कमलनाथ जिन्होंने आदिवासी भाइयों का हमेशा ही ध्यान रखा है। देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी से कमलनाथ जी ने आग्रह किया था कि आदिवासी समुदाय के हितों व हकों की रक्षा हेतु कानून बनना चाहिये ताकि उनकी भूमि सुरक्षित रह सके। उक्त उदगार आज सांसद श्री नकुलनाथ ने सौंसर के नंदेवानी व पांढुर्ना के नांदनवाड़ी में आयोजित आदिवासी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।

नंदेवानी में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मुझे सांसद चुने लगभग पांच वर्ष हो गये। आप सभी के बीच आने का मन तो बहुत पहले ही था किन्तु कोरोना संक्रमण काल और फिर अन्य कारणों के चलते नहीं आ पाया। आज पहली बार आप सभी के बीच आया हूं तो खुशी भी बहुत है और माफी भी चाहता हूं कि देरी से आया, लेकिन इस बार वादा करता हूं कि जल्द ही आप सभी के बीच आऊंगा। विधानसभा चुनाव में आप सभी ने कमलनाथ जी का साथ दिया और मेरे भाई विजय चौरे को विधायक चुना इसके लिये आप सभी का आभारी हूं। मेरी जानकारी में आया था कि नंदेवानी में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की थी जो कमलनाथ जी के प्रयासों से अब हल हो चुकी है। मैंने हेलीकॉप्टर से आते हुये जलमग्न तालाब और जलाशय देखे खुशी हुई। सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि जिस प्रकार आपका प्यार, विश्वास व आशीर्वाद नाथ परिवार को मिला है आगे भी मिलता रहेगा और इसी प्यार व विश्वास की शक्ति से हम लोकसभा चुनाव में पुन: विजय श्री प्राप्त करेंगे।

पांढुर्ना के नांदनवाड़ी में आयोजित आदिवासी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री नाथ ने कहा कि आज मैं सुनाने नहीं आप लोगों की बातों को सुनने आया हूं। आपकी समस्याओं को सुनने के उपरांत क्षेत्र के विकास और समस्याओं को हल करने के लिये प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने अपने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि श्री कमलनाथ जी ने 42 वर्षों तक आपकी सेवा की और आपने भी अपना, प्यार और विश्वास उन्हें दिया, आगामी लोकसभा चुनाव में भी आपका, प्यार और विश्वास मुझे प्राप्त होगा। आयोजित आदिवासी सम्मेलनों में सौंसर विधायक विजय चौरे, नीलेश उइके, पूर्व विधायक जतन उइके सहित कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


आज का दौरा कार्यक्रम

दिनांक 4 फरवरी को पूर्व सीएम कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ का प्रात: 10 बजे लिंगा स्थित अशोक लिलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आगमन होगा। प्रात: 11.50 बजे नेताद्वय का पुन: शिकारपुर आगमन होगा, यहां से वे सलैया के लिये प्रस्थान कर दोपहर 12.10 बजे सलैया पहुंचकर फैक्ट्री के उदघाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

प्रात: 11.40 बजे शिकारपुर आगमन उपरांत श्री कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। सांसद नकुलनाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12.30 बजे रानी की कोठी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाड़ियों से भेंट करेंगे। दोपहर 2.30 बजे चांद ब्लॉक के ग्राम हलाल कला बड़ी में आगमन होगा जहां वे आयोजित आदिवासी सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.30 बजे चौरई ब्लॉक के सिरेगांव में आयोजित मानस सम्मेलन में उपस्थित होने के पश्चात अपरान्ह 4 बजे सांसद नकुलनाथ का शिकारपुर आगमन होगा। आगमन पश्चात वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।