Home MORE कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने किया प्रदर्शन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा– केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार में महंगाई बेकाबू है। हर रोजमर्रा की सामग्री से लेकर प्रत्येक खाद्य पदार्थ महंगा हो रहा है। बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया।झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में  बढ़ती हुई महंगाई को लेकर वार्ड क्रमांक 16, 21 एवं 22 की जनता के बीच पहुंचकर उनके साथ मिलकर प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा हर दिन बढ़ाई जा रही महंगाई से सामाजिक ताना बाना छिन्न भिन्न हो चुका है महिलाओं का रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। पेट्रोल डीजल व रसोई गैस, खाने का तेल एवं राशन में गेहूं ना मिला भाजपा सरकार की नाकामी को उजागर करती है। बढ़ती हुई बेरोजगारी को लेकर आज वार्ड नंबर 16, 21 एवं 22 की जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फिरोज खान, सपना वर्मा, शानू कुरैशी, उषा राऊत, बिलाल रजा, इरफान मंसूरी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

 महाविद्यालयों में सांसद प्रतिनिधि मनोनीत

छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद श्री नकुलनाथ की मंशानुसार जिले के तीन शासकीय कॉलेजों में सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किये गये। नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधियों को शासकीय कॉलेजों की जिम्मेदारी सौंपी है।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जिले के शासकीय महाविद्यालय अमरवाड़ा में सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी भूपेन्द्र पटेल, शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में सांसद प्रतिनिधि जितिन विश्वकर्मा एवं शासकीय महाविद्यालय तामिया में सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी नितिन साहू को सौंपी है। नवनियुक्ति सांसद प्रतिनिधियों ने अपनी नियुक्ति के प्रति श्री कमलनाथ एवं सांसद श्री नकुलनाथ, विधायक कमलेश शा, विधायक निलेश उइके एवं जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके सहित संगठन के समस्त पदाधिकारियों का आभार माना है।

वंदना को जिला कार्यवाहक अध्यक्ष व रानू को एससी जिला महिला अध्यक्ष की सौंपी जिम्मेदारी

छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व जिले के सांसद श्री नकुलनाथ के निर्देशानुसार कांग्रेस एससी विभाग में नव नियुक्ति की गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों को विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठ प्रभारी गोविंद राय से चर्चा के उपरांत कांग्रेस एससी विभाग जिला अध्यक्ष गुरुचरण खरे ने एससी विभाग में नवनियुक्त की है।एससी विभाग जिला अध्यक्ष गुरुचरण खरे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार श्रीमती वंदना नागवंशी को कांग्रेस एससी विभाग में जिला कार्यवाहक पद पर मनोनीत किया है। श्रीमती रानू डेहरिया को कांग्रेस एससी विभाग में महिला जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। नवनियुक्त जिला कार्यवाहक अध्यक्ष वंदना नागवंशी व कांग्रेस एससी विभाग महिला जिला अध्यक्ष रानू डेहरिया ने अपनी नियुक्ति के प्रति श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ का आभार माना है साथ ही कांग्रेस एससी विभाग को और अधिक मजबूती करने की दिशा में कार्य करते हुए नेताद्वय के हाथों को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।श्री खरे ने बताया कि आगामी दिवस में कांग्रेस एससी विभाग के अन्य पदों पर भी नियुक्तियां की जावेगी और समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को एससी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जावेगी।कांग्रेस एससी विभाग में हुई नवनियुक्त पर समस्त कांग्रेस एससी विभाग के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

शहरीय क्षेत्र में की गई नियुक्तियां

छिन्दवाड़ा:-जिला कांग्रेस नगरीय निकाय प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए शहरी क्षेत्र हेतु प्रकोष्ठ में नवनियक्तियाँ की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व जिले के युवा सांसद श्री नकुलनाथ द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार कांग्रेस नगरीय निकाय प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए युवा चेहरों को प्रकोष्ठ के महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई। समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को आज स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी के हस्ते नियुक्ति पत्र भेंट किए गए।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे से चर्चा के उपरांत जिला कांग्रेस नगरीय निकाय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष असगर वासुअली ने नवनियक्तियाँ कर युवाओं को प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी।जिला कांग्रेस नगरीय निकाय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष असगर वासुअली द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नीरज घोरके को सौंपी है। संदीप रघुवंशी व पारस वंशकार को नगर निगम क्षेत्र कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। नीतेश लखेरा को नगर अध्यक्ष नगरीय निकाय प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी है। समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति के प्रति श्री कमलनाथ एवं श्री नकुलनाथ का आभार प्रगट करते हुए कांग्रेस पार्टी की रीति नीति के अनुरूप कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करते हुए श्री कमलनाथ जी को पुनः मुख्यमंत्री व श्री नकुलनाथ को पुनः सांसद बनाने का संकल्प लिया।नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला कांग्रेस कार्यालय से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर निगम ग्रामीण अध्यक्ष दिगम्बर ठाकरे, अजुर्न बघेल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जरूरतमंद दिव्यांग को भेंट की ट्राइसाइकिल

छिन्दवाड़ा:- राजीव कांग्रेस भवन के दरवाजे जरुतमन्दों की मदद हेतु हमेशा ही खुले रहते हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं सांसद श्री नकुलनाथ के निर्देश पर कार्यालय से जरुतमन्दों की निरंतर मदद की जाती है इसी क्रम में आज नगर के एक दिव्यांग को ट्राइसाइकिल भेंट की गई।आज स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन से श्री नकुल-कमलनाथ के निज सचिव संजय श्रीवास्तव व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे के हस्ते दिव्यांग को ट्राईसाइकिल भेंट की गई।नगर के वार्ड क्रमांक 3 के रहवासी दिव्यांग विनोद उईके के द्वारा गत दिवस कांग्रेस कार्यालय में ट्राईसाइकिल हेतु आवेदन किया था जिस पर नेताद्वय के निर्देश उपरांत तत्काल कार्रवाई करते हुए आज दिव्यांग विनोद उइके को ट्राइसाइकिल भेंट कर उनके सुरक्षित व स्वास्थ्य जीवन की कामना की। ट्राइसाइकिल प्राप्त करने के उपरांत विनोद ने श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ का ह्रदय से आभार माना।