Home MORE कलेक्टर ने देवगढ़ में किया दो होम स्टे का लोकार्पण

कलेक्टर ने देवगढ़ में किया दो होम स्टे का लोकार्पण

अब देवगढ़ में रुकना, खाना, घूमना हुआ आसान

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// कलेक्टर मनोज पुष्प ने शुक्रवार को पवित्र मंत्रोच्चार और शंखनाद की ध्वनि के साथ पर्यटन ग्राम देवगढ़ में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल पर बने दो होम स्टे का लोकार्पण किया। इसके साथ ही देवगढ़ की आर्थिक तरक्की के द्वार भी खुल गये हैं। सालों से पर्यटक यहां रुकने और खाने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहाँ घूमने-रुकने का सही आनंद नहीं ले पाते थे। देवगढ़ में दस होम स्टे बन रहें हैं, बाकी आठ भी जल्द पर्यटकों के लिए उपलब्ध होंगे। उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरे छिंदवाड़ा जिले के 10 पर्यटन ग्रामों में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल पर 53 होम स्टे स्वीकृत हैं, इसमें से 10 होम स्टे पर्यटकों के लिए खुल चुके हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि देवगढ़ का किला छिंदवाड़ा जिले की बड़ी ऐतिहासिक विरासत है जो छिंदवाड़ा-नागपुर रोड पर 22 किमी अंदर पहाड़ी पर बना है। यहाँ समीप में रहस्यमयी बावड़ियों के साथ लीलाही वॉटर फॉल है, जो हमेशा आकर्षक का केंद्र रहता है।होम स्टे लोकार्पण के बाद कलेक्टर श्री पुष्प, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जैसवाल और नगरपालिक निगम आयुक्त राहुल सिंह राजपूत द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ होम स्टे की खिड़की से संतरे के खेत, पहाड़ और प्राकृतिक मनमोहन नजारे देखे और जगह चयन की तारीफ की। उन्होंने दोनों होम स्टे घूमकर इसे और खूबसूरत बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। शुक्रवार को होम स्टे का लोकार्पण करने देवगढ़ पहुंचे कलेक्टर श्री पुष्प सहित सभी अधिकारियों का गांव में भावभीना स्वागत किया गया।

होम स्टे का लोकार्पण करने के बाद कलेक्टर श्री पुष्प ने हितग्राहियों से बातचीत की और होम स्टे धारकों को पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने और स्वादिष्ट भोजन परोसने के साथ ही उन्हें उचित तरीके से पूरा अंचल घुमाने की समझाइश दी । उन्होंने स्थानीय स्तर पर गाइड तैयार करने और ग्राम पर्यटन समिति का गठन करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा गत दिवस संपन्न परिषद की प्रबंधकारिणी की बैठक में देवगढ़ किले के पास सामुदायिक शौचालय व पानी के साथ ही एक कैंटीन खोलने की मंजूरी दी गई है जिससे पर्यटकों को कोई असुविधा नहीं हो।

लोकार्पण समारोह में जनपद पंचायत मोहखेड़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.सी.टिमरिया, एमपीटीबी भोपाल के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री आर.डी.सिद्दीकी, परियोजना अधिकारी सुश्री सरिता टोप्पो, तहसीलदार मोहखेड़, जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत, पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी, बैक टू विलेज संस्था के प्रतिनिधि श्री दीपक मिस्त्री और होम स्टे हितग्राहियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।