एएसआई श्री शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया आरोपी का अपराध अक्षम्य, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी-मुख्यमंत्री डॉ.यादव
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले में हृदय विदारक घटना में दायित्वों का निर्वहन करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के जांबाज एएसआई नरेश शर्मा के दु:खद निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि श्री शर्मा का निधन पीड़ादायक है। मैं परिजनों के प्रति शोक संवेदनायें व्यक्त करता हूं।मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि वीर पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और राज्य सरकार उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में एक करोड़ रूपये की राशि प्रदान करेगी। इसके साथ ही स्व.श्री शर्मा के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस तरह का अक्षम्य अपराध करने वाले किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जायेगा। ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्ति क्षमा के योग्य नहीं हो सकते। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
शहीद एएसआई श्री शर्मा को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
छिन्दवाड़ा/ / जिले में गुरुवार को घटित दुःखद घटना में दायित्वों का निर्वहन करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के वीर पुलिसकर्मी एएसआई नरेश शर्मा के दु:खद निधन पर पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा की उपस्थिति में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ भावभीनी अंतिम विदाई दी गई। इसके बाद शहीद नरेंद्र शर्मा के घर जिला नरसिंहपुर पहुंचकर जबलपुर जोन के आईजी उमेश जोगा एवं डीआईजी सचिन अतुलकर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ में कलेक्टर श्री पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा भी पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की । तात्कालिक सहायता के रूप में शहीद श्री शर्मा के परिवार को पुलिस विभाग की परोपकार निधि से एक लाख रुपए की राशि का चेक कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा प्रदाय किया गया।