Home MORE पाइपों में आग लगने के कारण हुआ लाखों का नुकसान

पाइपों में आग लगने के कारण हुआ लाखों का नुकसान

पदम कपलेक्स के पीछे लगी आग

कृषि कार्य में आने वाले पाइपों में लगी भीषण आग

सुबह लगभग 6:00 बजे लगी आग आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

नगर निगम कर्मचारी की सूझबूझ से कई दुकान जलने से बच्ची

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: आज सवेरे लगभग सुबह 6:00 बजे के आसपास पदम कांपलेकस के पीछे दुकानों के पास रखे पाइपों में आग लग गई आग लगने के कारण लगभग 5 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है बताया जा रहा है कि जहां यह पाइप रखे हुए थे वहां लगभग 80 दुकान है यदि पाइप की आग पर जल्द काबू नहीं किया जाता तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता था लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों की सूझबूझ के कारण यहां बड़ी घटना होने से बच गई जहां आग लगी थी वहीं बाजू की दुकान में हजारों लीटर तेल रखा हुआ था गनीमत रही की दुकानों में आगा नहीं लगी नहीं तो बड़ा नुकसान होने से कोई नहीं बचा सकता था तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी के द्वारा आगा पर काबू पाया गया दुकान मालिक ने बताया कि लगभग 5 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है जिन पाइपों में आग लगी थी वह पाइप दुकान के बाहर रखे हुए थे