ग्राम पंचायत मानेगांव के उप सरपंच और ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पंचायत में हुए निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की
महिला सरपंच के स्थान पर उसके पति द्वारा स्वयं ग्राम पंचायत सचिव के साथ किये जा रहे गुवत्ताहीन निर्माण कार्य की जांच की मांग
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: ग्राम पंचायत मानेगांव, में 3 गांव जिसमें मानेगांव, सोमाढ़ाना डुंगरिया एवं मोओदई सरपंच ग्राम पंचायत मानेगाव की अधीन में आते हैं। सरपंच की सहमति से सरपंचपति ने मनमाने ढ़ग से सचिव एवं रोजगार सहायक से मिलीभगत करते हुए गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया गया है। जिसके संबंध में बिना पंचायत के अन्य सदस्यों एवं उपसरपंच को बिना बताए एवं मानेगांव पंचायत में बिना कोई मिटिंग एवं प्रस्ताव पारित किये गुणवत्ताहीन कार्य कराया गया हैं। जिसमें उपयोग में होने वाला मटेरियल गुणवत्ताहीन होने से असंतुष्ट होकर जानकारी उपसरपंच एवं अन्य पंचों के द्वारा सरपंच एवं सचिव को दी गई थी, परंतु सरपंच पति के द्वारा उपसरपंच एवं पंचायत के अन्य पंचों को डरा धमका कर एवं अभद्र व्यवहार करतें हुए गांव निवासियों को दहलाते हुए सरपंच की सहमति से सरपंचपति के द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया गया हैं। एवं निर्माण कार्य में लागत राशी भी मनमाने ढंग से व्यय की गई है।ग्राम पंचायत मानेगांव के ग्राम मोओदई, सोमाढ़ाना डुंगरिया, में खास बस्ती में सी०सी० रोड का निर्माण कार्य 4,80,000/- रूपये (चार लाख अस्सी हजार रूपये) की राशि से किया. गया। एवं ग्राम पंचायत मानेगांव में 6 नाडेप (कचराघर) का निर्माण कार्य किया गया है। 15 सौंक टैंक का निर्माण कार्य किया गया हैं एवं ग्राम पंचायत मानेगांव में जोगी बाबा निरंतर मंदिर, नागचौक मंदिर, का निर्माण कार्य किया गया हैं। एवं स्ट्रीट लाईट- सोमाढ़ाना में संख्या 30, मानेगांव में संख्या- 31, मोओदई में संख्या 30 का निर्माण कार्य किया गया है। एवं मोओदई में खिरका मोहल्ला डेम में पुलिया का कार्य 15,00,000/- (पंद्रह लाख रूपये) की लागत राशि से किया गया। एवं मोओदई में नागचौक मंदिर का कार्य 1,00,000/- (एकलाख रूपय) की लागत राशि से किया जा रहा हैं। एवं किकेट मैदान की बाउंड्री बाल का कार्य 15,00,000/- (पंद्रह लाख रूपय) की लागत राशि से निर्माण कार्य किया जा रहा है। एवं मोओदई में ही माता मंदिर 1,00,000/- (एक लाख रूपय) की लागत राशी से निर्माण कार्य किया गया। एवं मोओदई में ही अन्य कार्य पंचायत के माध्यम से स्वागत कार्यकम 2,10,000/- (दो लाख दस हजार रूपय) की लागत राशि से वर्ष 2022-2023 में किया गया।
ज्ञापन के द्वारा संपूर्ण कार्य का पुनः वेल्यूवेशन कराने की एवं गुणवत्ताही निर्माण कार्य की विधिवत जांच कराने की मांग की गई जिससे ग्राम वासियों को भ्रष्टाचारियों से मुक्ति मिल सके एवं दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जावे ।