Home MORE जाने ऐतिहासिक श्री राम मंदिर को

जाने ऐतिहासिक श्री राम मंदिर को

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

श्री राम मंदिर के होंगे भव्य दर्शनप्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का मुख्य आयोजन श्री राम मंदिर में


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा-स्थानीय श्री राम मंदिर छोटी बाजार को कुछ नजदीकियों से समझे जाने मंदिर की स्थापना 275 वर्ष पुरानी है मंदिर में पूर्व में पीपल के वृक्ष के नीचे हनुमान जी की प्रतिमा खुले आसमान में विराजित थी इस क्षेत्र को मोती बाजार के नाम से जाना जाता था वहां उस समय 1754 में अयोध्या से महासंत श्री रामदास जी चौबे बाबाजी का आगमन हुआ चौबे बाबा जी का जन्म 1696 वसंत पंचमी को हुआ इस स्थान को अपना निवास स्थान बनाया और हनुमान जी की सेवा करने लगे आम नागरिकों का बड़ी संख्या में आगमन होने लगा चमत्कारिक हनुमान जी की मूर्ति का विधिवत पूजन अर्चन प्रारम्भ हुआ बाबा जी ने इस स्थल को तपो स्थली बना लिया संकल्प लिया इस स्थल पर भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हो जीवित समाधि 1807 में वसंत पंचमी के दिन वर्तमान में रामलीला मंच के पास ली सभी सनातन धर्म के समाजो के द्वारा समय समय पर मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया 1936 में सत्य धर्म मंडल की स्थापना हुई 1992 -93 में मंन्दिर का पुनः जीणोद्धार किया गया वर्तमान में सत्य धर्म मंडल ट्रस्ट के द्वारा मंदिर का पुनः जीणोद्धार 2021 से लगातार किया जा रहा है जिसमें भव्य श्री राम मंदिर के दर्शन होंगे अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का नगर में ऐतिहासिक श्री राम मंदिर छोटी बाजार में 22 जनवरी दिन सोमवार को मुख्य आयोजन होगा अयोध्या की तरह श्री राम मंदिर को सजाया जा रहा है सभी धर्म प्रेमी बंधुओं माताओं बहनों से आग्रह है मंदिर के दर्शन के लिये अवश्य पहुंचे

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें