बच्चों ने किया हंगामा मौके पर पहुंचे अधिकारी
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: जिले में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोडी में आज सुबह से कक्षा 9वी और 11वीं के बच्चों ने विभिन्न मांगो को लेकर अपने आप को एक कमरे में कैद कर लिया और स्कूल की किसी भी गतिविधियों में भाग नहीं लिया विद्यालय प्रबंधन ने जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के पदाधिकारी अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे को इस बात की सूचना दी गई जानकारी मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी पुलिस एवं थाना प्रभारी अमरवाड़ा के साथ तुरंत जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोडी पहुंचे। अधिकारियों ने बच्चों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हे समझाईश दी बच्चों के द्वारा हाउस मास्टर सरवेन्द्र मेश्राम को हटाने की मांग की गई थी जिस पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया की हाउस मास्टर का कार्य सरवेन्द्र मेश्राम शिक्षक के स्थान पर अन्य शिक्षक से करवाया जाए और बच्चों की समस्याओं का प्रेमपूर्वक समाधान निकाला जाए ताकि बच्चों का ध्यान पढ़ाई मे लगे।
वही इस संबंध में प्राचार्य विध्या जोशी का कहना है कि कुछ बच्चों द्वारा विद्यालय मे मोबाइल ला लिया गया था जो नियम के खिलाफ है इस पर हॉस्टल अधीक्षक ने उन्हें फटकार लगाते हुये उन्हे घर भेज दिया गया था जिसके कारण 9वी और 11वीं के बच्चे लामबंद होकर रूम से नहीं निकल रहे थे जो की उचित नहीं है आवासीय विद्यालय में पूर्ण रूप से अनुशासन का पालन करना पड़ता है विद्यालय प्रबंधन द्वारा नियानमानुसार छात्रों के हित को ध्यान मे रखते हुये कार्य किए जा रहे है आगे इस प्रकार की समस्या न हो एसी व्यवस्था बनाई जाएगी।