Home MORE पूर्व जनपद अध्यक्ष संगीता परतेती पर लगे गबन के आरोप ?

पूर्व जनपद अध्यक्ष संगीता परतेती पर लगे गबन के आरोप ?

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

हुआ तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन

गांगीवाड़ा के सरपंच और सचिव पर पंचों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

स्टाप डेम में लीपापोती कर लाखों का लगाया चूना

बड़े पैमाने पर फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।गांगीवाडा मे सरपंच और सचिवों द्वारा जमकर अनियमितता बरती जा रही है। शासकीय राशि का गबन कर शासन को जमकर चूना लगाया जा रहा है। ऐसा ही मामला नगरीय सीमा से लगी ग्राम पंचायत गांगीवाडा में प्रकाश में आया है। जहां पुराने काम को नया काम बताकर लाखों रुपए का आहरण कर लिया गया। जिसकी शिकायत पंचो द्वारा प्रशासन के समय की गई। शिकायत में पंचो ने बताया कि पंचायत में लीलाधर के खेत से नाली निर्माण के लिए 2 लाख 36हजार रुपए प्राप्त हुए थे। किन्तु कांग्रेस की पूर्व जनपद अध्यक्ष और सरपंच संगीता परतेती व सचिव अनिता उईके द्वारा नाली निर्माण नहीं किया गया। जबकि कई पुराने काम को नया दर्शा कर राशि आहरित कर ली जाती हैं।

पांचों ने बताया कि पुराना है स्टाफ डेम जानकारी के अनुसार कुलवेहरा नदी पर वर्ष 2009 में आईईएस ने डेम का निर्माण कराया गया था। जिसका जीणोद्धार करने के लिए गांगीवाड़ा पंचायत ने लाखो रुपए निकाल ली गई है। आठ लाख से अधिक राशि मनरेगा योजना की है जिसकी जांच की जाना आवश्यक है।जबकि उक्त कुलवेहरा नदी का स्टॉप डैम पूरी तरह मजबूत है उसमें किसी का प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं कराया गया है सिर्फ पुताई कर लाखों रुपए की राशि अहरित कर ली गई है

इसी तरह पंचायत में प्रति माह 4 से 5 लाख रुपए का भुगतान किया जाता है। शिकायत के आधार पर जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल द्वारा तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया। जिसमें एसडीओ आईपी ढाकरे, एपीओ मनरेगा भूपेंद्र चौधरी और पंचायत समन्वयक पीएन राव को शामिल किया गया है। टीम से 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।सरपंच-सचिव गांगीवाड़ा की कार्यप्रणाली को लेकर पंच एवं ग्रामीण खासे नाराज है। लगातार मनमानी कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर शासन की योजनाओं को पलीता लगा रहे है। निर्माण कार्यों में निम्न स्तरीय कार्य कराकर राशि फर्जी बिलों के माध्यम से आहरण करने एवं मनरेगा के कामों में सरना, बनगांव के मजदूर के नाम पर भुगतान किया गया है उक्त मजदूरों द्वारा कभी ग्राम में किसी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया है का आरोप पंचों ने लगाकर सरपंच सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।सभी की निगाहे निष्पक्ष जांच पर टिकी हुई है।

इस संबंध में सरपंच संगीता परतेती का कहना है कि सारे आरोप निराधार और झूठे हैं हमें हमारे द्वारा जांच टीम को पूरा सहयोग कर जाएगा पंचों द्वारा पैसों की मांग की जाती है मांगे नहीं मानने पर उनके द्वारा झूठी और मनगड़त शिकायत की जा रही है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें