Home MORE बिना परमिट चल रहा वाहन जप्त

बिना परमिट चल रहा वाहन जप्त

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

पांढुर्णा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की जांच में 35 वाहनों से लिया गया 20900 रूपये जुर्माना

70,000 रूपये कर बकाया होने पर एक वाहन को किया गया जप्त

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ परिवहन जांच दल एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में आज पांढुर्णा जिले के पांढुर्णा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की जांच की गई। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि संयुक्त कार्यवाही के दौरान जिन वाहन संचालकों द्वारा वाहन मध्यप्रदेश मोटर यान अधिनियम का उल्लंघन पाया गया, उन वाहनों पर तत्काल चालानी कार्यवाही करते हुये 35 वाहनों से 20900 रूपये का जुर्माना लिया गया और एक यात्री बस क्रमांक एमपी 41 पी 0693 जिस पर म.प्र. मोटरयान का लगभग 70,000 रूपये कर बकाया होने के साथ ही बिना परमिट वाहन संचालन करते पाये जाने पर इस वाहन को जप्त कर थाना पांढुर्णा की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने 2 विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
छिन्दवाड़ा/
कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में सुधार के प्रयास निरंतर जारी है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल और सहायक संचालक शिक्षा डी.पी.डेहरिया ने आज शासकीय हाई स्कूल मारई और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांगीवाडा का औचक निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों को छोटे-छोटे टिप्स के माध्यम से परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के तरीके सुझाये। उन्होंने शासकीय हाई स्कूल मारई और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांगीवाडा में विद्यार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत देखकर प्रसन्नता व्यक्त की ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अभ्यास सत्र चल रहा था और शिक्षक विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे थे। सभी शिक्षक विद्यालय में अपने कर्तव्य पर उपस्थित पाये गये। जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास के माध्यम से विषयों को याद करने और छोटे-छोटे प्रश्नों के उत्तर स्मरण रखने के लाभ बताये। उन्होंने प्रतिदिन कम से कम एक मिनिट ध्यान मुद्रा में बैठकर एकाग्रता में वृध्दि के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे जब शाला में प्रवेश करें तो उनके चेहरे पर मुस्कान होना चाहिये और उन्हें विद्यालय में पूरे मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिये 20 दिन का समय शेष है। सभी विद्यार्थी इस समय का भरपूर उपयोग करें और पूरी मेहनत के साथ पढाई मे जुट जाये तो उन्हें परीक्षा में सफलता अवश्य प्राप्त होगी।  

उप संचालक कृषि श्री सिंह द्वारा कृषि वैज्ञानिकों और कृषिअधिकारियों के साथ 2 विकासखंडों में किया फसलों का निरीक्षण

छिन्दवाड़ा/ / उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कृषि वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों के साथ आज विकासखंड परासिया के ग्राम बेलगाँव के प्रगतिशील किसान जगन्नाथ यदुवंशी व दिलीप यदुवंशी के खेतों में पहुँच कर उन्नत गेंहूँ की फसल का निरीक्षण किया गया । उन्होंने किसानों से चर्चा की और आवश्यक तकनीकी सुझाव दिये। उन्होंने विकासखंड तामिया के भी अनेक ग्रामों में फसल स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक संचालक कृषि दीपक चौरसिया भी साथ में थे ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें