Home SPORTS अर्न्तराष्ट्रिय टेनिस प्रतियोगिता 12 जनवरी से

अर्न्तराष्ट्रिय टेनिस प्रतियोगिता 12 जनवरी से

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

एन पी अग्रवाल मेमोरियल Arcons cup MT-200 Chhindwara

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।प्लेटो क्लब छिन्दवाड़ा के तत्वाधान में दिनांक 12 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक इंटरनेशनल टेनिस फेडेरेशन से मान्यता प्राप्त Master Tour 200 का आयोजन किया जा रहा है। लगभग 110 कन्फर्म एन्ट्री के साथ, जिसमें न केवल देश के सभी प्रमुख शहरों के खिलाडियों के आने की स्वीकृति हो चुकी है। प्रथम बार विदशों से भी जर्मनी, रसिया, स्पेन के खिलाडियों की भी एन्ट्री इस टूर्नामेंट में है। चैन्नई, कोचीन, मणिपुर, दिल्ली, मेरठ मुज्जफ्फर नगर, मुम्बई, पूर्वी कोलकाता, इन्दौर, नागपुर, भोपाल के खिलाड़ी एन्ट्री ले चुके है। उपरोक्त टूर्नामेंट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार सम्पन्न कराने हेतु ITF Supervisor के रूप में जॉय मुखर्जी कोलकाता से आ रहे है।

विभिन्न Age group 30+, 35, 40+, 45, 50+, 55+, 60+, 65+ की केटेगरी में Single एवं Double मैचों का आयोजन किया जाएगा।प्रथम बार भारत देश की तरफ से विदेशों में जाकर खेलने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शहर में होगा। जो हमारे शहर के खिलाड़ियों को भी विदेशों में जाकर देश को प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

इस टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक Arcons Infrastructure Pvt Ltd, के रितेश अग्रवाल व कमलेश कोठारी है। इसके अलावा अभय दुगड, (Nexa) शोभित मिगलानी (सुनील ऑटोमोटिव), रितेश जैन (नाकोडा रियल्टी) अंशुल गोयल (वर्धमान रेसिडेंसी) एवं विनित पाटोदी (MG Auto) का भी सहयोग प्रायोजकों के रूप में क्लब की प्राप्त हुआ है।छिन्दवाड़ा शहर में टेनिस को सीनियर खिलाडियों के बीच पापुलर करने में ये टूर्नामेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। टेनिस प्रेमी दर्शकों से प्लेटो क्लब निवेदन करता है कि अधिक से अधिक संख्या में इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आनंद ले। मैच प्रातः 8 बजे से प्रारम होकर देर रात्रि फ्लड लाइट्स में खेला जायेगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें