Home MORE ब्रह्म समाज करेगा नववर्ष में मां नर्मदा के तट बरमान में वृक्षारोपण

ब्रह्म समाज करेगा नववर्ष में मां नर्मदा के तट बरमान में वृक्षारोपण

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

ब्रह्म समाज युवा प्रकोष्ठ करेगा नववर्ष में मां नर्मदा के तट बरमान में वृक्षारोपण एवं परिक्रमा वासियों की भोजन प्रसादी सेवा

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। ब्रह्म समाज कल्याण मंडल के मार्गदर्शन में ब्रह्म समाज युवा प्रकोष्ठ 1 जनवरी नव वर्ष के दिन से तीन दिवस तक नरसिंहपुर जिले स्थित बरमान घाट पर वृक्षारोपण का कार्य करेगा एवं मां नर्मदा जी की परिक्रमा पर आए हुए परिक्रमावासियों एवं मां नर्मदा के भक्तों की भोजन प्रसादी हेतु अपनी सेवाएं देगा। ब्रह्म समाज कल्याण मंडल के अध्यक्ष विजय पांडे ने बताया आने वाले तीन दिनों तक छिंदवाड़ा नगर के कोई भी व्यक्ति यदि मां नर्मदा जी के तट बरमान जाते हैं तो उनके भोजन प्रसादी एवं रुकने आदि की व्यवस्थाएं भी समाज के द्वारा की जाएगी। ब्रह्म समाज युवा प्रकोष्ठ के संरक्षक राजेंद्र आचार्य ने बताया कि भविष्य में भी ब्रह्म समाज द्वारा सेवा के अनेक क्षेत्रों में विधिक कार्य किए जाएंगे। रविवार को नर्मदा तट पर लगने वाले पौधों को देकर दल को रवाना किया गया। इस अवसर पर ब्रह्म कल्याण मंडल के अध्यक्ष विजय पांडे, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोहित द्विवेदी, युवा प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, राजेंद्र आचार्य, समन द्विवेदी, विभोर द्विवेदी, शशांक दुबे, ऋषभ स्थापक, आयुष शुक्ला, सुमित दुबे, अभिनव शुक्ला सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें