सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// जिले के हर्रई की बटकाखापा उप तहसील की ग्राम पंचायत अतरिया के ग्राम चटनी के 10 व भरदीकोल के 2 और ग्राम पंचायत भैंसखोह के 7 श्रमिक जो महाराष्ट्र राज्य के सतारा जिले में मजदूरी करने गए थे, उन्हें जिला एवं पुलिस प्रशासन छिंदवाड़ा के प्रयासों से आज सुविधापूर्वक जिले में लाकर उनके गृह ग्राम पहुंचा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन श्रमिकों को ठेकेदार 400 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी दिलाने का बोलकर महाराष्ट्र के सतारा ले गया था, लेकिन 7-8 दिन काम लेने के बाद उन्हें उस दर से मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहा था। इसकी जानकारी जिला प्रशासन छिंदवाड़ा को लगते ही कलेक्टर श्री मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सतारा से इस संबंध में चर्चा की गई और श्रमिकों को सतारा से उनके गृह ग्राम तक लाने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन छिंदवाड़ा द्वारा की गई।
श्रमिकों को नागपुर तक टिकट कराकर ट्रेन से लाया गया। इसके बाद एक अलग बस कर छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय लाया गया, जहां कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने कलेक्ट्रेट परिसर में उनसे मुलाकात की और ढांढस बंधाया। साथ ही उन्हें समझाइश दी कि आगे से इस तरह किसी के भी बहकावे में न आएं। अपने जिले में भी रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं, अपने गृह जिले में रहकर उनका लाभ उठाएं।
इस दौरान श्रमिकों की ओर से राज्य भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया ने जिला प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया। इसके बाद श्रमिकों को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया। श्रमिकों को सकुशल जिले तक लाने की पूरी कार्यवाही में तहसीलदार हर्रई श्री सुधीर मोहन अग्रवाल, एस.आई. बटकाखापा श्री अजय सिंह सल्लाम, बीट पटवारी श्री पुष्पेंद्र अवस्थी और तहसील हर्रई के कर्मचारी श्री सचिन चौरसिया की सराहनीय भूमिका रही।