कलार समाज ने मनाई सहस्त्रबाहु की जयंती
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। कार्तिक शुक्ल पक्ष की सप्तमी को भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती मनाई गई।राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता आशीष कटकवार ने बताया कि कलार समाज के द्वारा राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु के जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना की गई।समाज के सभी वर्गो की उपस्थिती मे दशहरा मैदान के पास स्थित सहस्त्रबाहु चौक में आयॊजित कार्यक्रम मे भगवान सहस्त्रबाहु की आरती की गई। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश महासचिव अखिलेश प्रेमशंकर राय (बब्लू) ने बताया कि आरती के बाद दीपावली मिलन समाहरो, सहस्त्रबाहु जयंती, नववर्ष मिलन समारॊह एवं चुनाव परिणाम के बाद समाज के नवनिर्वाचित विधायकॊं एवं अन्य जनप्रतिनिधियॊं का सम्मान व प्रतिभा सम्मान समारॊह महॊत्सव के रूप में 7 जनवरी 2024 को आयॊजित करने का निर्णय लिया गया।

ताम्रकार समाज निकाली वाहन रैली व शोभायात्रा
भगवान सहस्रबाहु जन्मउत्सव (जयन्ति)के शुभ अवसर पर क्षत्रिय ताम्रकार समाज छिन्दवाड़ा द्वारा सुबह वाहन रैली निकाली व भगवान सहस्रबाहु जी की शोभायात्रा गई जिसमें भव्य रथ में सहस्रबाहू जी की प्रतिमा थी जो कार्यक्रम स्थल शांतिनाथ लॉन से निकाली गई जो छोटी बाज़ार ,मेन रोड,गोलगंज,फ़व्वारा चौक ,मानसरोवर कॉम्प्लेक्स,अलका टाकीज ,तिलक चौक छोटा तालाब होते हुए शांतिनाथ लॉन पहुँची जिसने बड़ी संख्या में ताम्रकार महिला मंडल व क्षत्रिय ताम्रकार युवा संगठन के सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर दिनभर विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किए गए।
