Home MORE जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए इच्छा शक्ति की...

जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए इच्छा शक्ति की जरूत : विवेक बंटी साहू

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी- बड़ी बातें करने की जरूरत नहीं होती है । इसके लिए मन में इच्छाशक्ति होना चाहिए और इस मामले में मुझे गर्व है की भाजपा का हर एक जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास की इच्छाशक्ति रखता है। यह बात भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से कही। रविवार को वे शहर के अलग अलग क्षेत्रों में पहुंचे और लोगों को दिपावली की शुभकामनाएं देकर अपनी बात रखी। विवेक बंटी साहू लहगडुआ, वार्ड 4 एवं वार्ड नंबर 47 में पहुंचे थे। राज टाकीज क्षेत्र में उन्होंने नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया। मतदाताओं से श्री साहू ने कहा की भाजपा सरकार में मध्यप्रदेश का लगातार विकास हो रहा है । भाजपा का हर एक कार्यकर्ता किसी भी परिस्थिति में जनता की सेवा के लिए तैयार रहता है । कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच रहकर इसका उदाहरण दिया है । जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास करने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले कमलनाथ जी छिंदवाड़ा की जनता ने 43 वर्षों तक आपको स्नेह और विश्वास रूपी वोट दिया । आप जनप्रतिनिधि के रूप में चुने जाते रहे । जनता हर बार यह उम्मीद लगाए रही कि आप क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखेंगे। हर बार चुनाव जीतने के बाद कमलनाथ जनता को केवल आसमान में उड़ते हेलीकॉप्टर में नजर आए। छिंदवाड़ा की भोली जनता उन पर विश्वास करती रही और उन्होंने जनता को केवल सब्जबाग दिखाकर वोट हासिल कर अपना उल्लू सीधा किया। 43 साल से जनप्रतिनिधि होने के बावजूद कमलनाथ जी ने परिवार सहित छिंदवाड़ा में डेरा डाल रखा है। श्री कमलनाथ अपने अंतर्मन से पूछिए कि अगर आप जनता की उम्मीद पर खरे उतरते तो शायद आपको हार का डर नहीं सता रहा होता । गौर तलब है की भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को बिना किसी संवैधानिक पद पर रहे मन में जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास की इच्छा शक्ति लिए काम करने के कारण जनता का अपार स्नेह मिल रहा है और जनता उन्हें वोट देकर जीत दिलाने का मन बना चुकी है ।बंटी साहू ने कहा की कमलनाथ जी के चुनाव देखकर रंग बदलने की आदत को छिंदवाड़ा की जनता अब समझ चुकी है। वे छिंदवाड़ा में आकर कहते हैं कि बाहर से आकर लोग छिंदवाड़ा के विकास को देखते हैं । कमलनाथ जी आपको मध्यप्रदेश के उन जिलों को एक बार जरूर देख लेना चाहिए, कांग्रेस सरकार के समय जिन जिलों की गिनती पिछड़े जिलों में होती थी । भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव किए मध्यप्रदेश का चहुंओर विकास किया है । चिंतन तो आपको करना चाहिए कि आप छिंदवाड़ा की जनता के कारण आप केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालय आपके पास रहे । 15 महीने तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे । आप स्वयं उद्योग जगत में खासी पहचान रखते हैं । बस आपके पास अभाव है तो इच्छाशक्ति का । अगर आपने वास्तव में जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास करना चाहा होता तो आज छिंदवाड़ा की तस्वीर कुछ और ही होती और आपको परिवार सहित एक-एक वोट हासिल करने के लिए छिंदवाड़ा की गांव-गांव, गली-गली घूमने की जरूरत नहीं पड़ती ।जनसंपर्क के दौरान मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, रिजवान कुरैशी नौशादुद्दीन जफर खान, उदय पटेल, ओम चौरसिया, समीरूद्दीन चानू कमरुद्दीन, बिट्टू मंडराह,वामन सबले अंकित सोलंकी,रवि मालवी,अंकित तिवारी,आकाश ठाकुर,राजा साहू,पप्पू ठाकुर घनश्याम पंजवानी निन्ना शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित रहे ।

कमलनाथ जी आपसे 43 वर्षों के 43 सवाल

43 साल में पहली बार चुनाव के चलते खुद कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा में दीपावली मनाएं हैं। : विवेक बंटी साहू


36 # कमलनाथ जी आपको सिर्फ चुनाव के समय ही त्योहार क्यों याद आते है? जवाब दीजिए ?

37 # कमलनाथ जी बताइए आपने कब बिना चुनाव के छिन्दवाड़ा में दीपावली पर्व मनाया है जवाब दीजिए?

छिंदवाड़ा। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू अपने सत्याग्रह 43 वर्षों के 43 सवाल पर प्रतिदिन अनुसार 36 और 37 नंबर की सवाल लेकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास फव्वारा चौक पहुंचे और छिंदवाड़ा से जुड़े सवालों की तख्ती महात्मा गांधी को अर्पित किए। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। रविवार को भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर छिंदवाड़ा से जुड़े 36 वे और 37 वे नंबर के सवाल दागे। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने 36 वे नंबर के सवाल में पूछा कि कमलनाथ जी आपको सिर्फ चुनाव के समय ही त्योहार क्यों याद आते है? जवाब दीजिए ? और 37 वे नंबर पर पूछा कि कमलनाथ जी बताइए आपने कब बिना चुनाव के छिन्दवाड़ा में दीपावली पर्व मनाया है जवाब दीजिए? भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने सवालों के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार की दीपावली बहुत विशेष है क्योंकि कमलनाथ जी ने अपने 43 सालों में पहली बार छिंदवाड़ा में दीपावली मनाएं हैं। 43 सालों में पहली बार दिए जलाते हुए फोटो सोशल मीडिया में डलवा रहे हैं। कमलनाथ जी को चुनाव के समय ही त्यौहार याद आते हैं। जब चुनाव नहीं होते तब के त्यौहारों में कमलनाथ जी के कार्यालय से एक विज्ञप्ति जारी कर बधाई संदेश प्रकाशित करवा दिया जाता है जो शायद उन्हें खुद पता नही होता होगा कि उन्होंने बधाई संदेश दिए हैं। कमलनाथ जी ने सभी कामों के लिए कर्मचारी लग रखे हैं उसमें एक काम बधाई संदेश का भी है। लेकिन इस बार 43 साल में पहली बार चुनाव के चलते खुद कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा में दीपावली मनाएं हैं। श्री साहू ने कहा कि इस बार के त्यौहारों पर नाथ परिवार ने नौटंकी के सभी आयामों को पार कर दिया है। श्री साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता नाथ परिवार को ये सब करते पहली बार देख रही है। छिंदवाड़ा की जनता यह भी देख रही है कि कमलनाथ जी कितने बड़े चुनावी हिंदू है। जब उनके साथी सनातन के बारे में अपशब्द बोले हैं तब वे कोई विरोध क्यों नहीं करते। अगर आप वास्तव में हिंदू धर्म को मानते है तो आपके सहयोगी दल के नेता ने सनातन को डेंगू कहा तब आपने विरोध क्यों नहीं किया। जब दिग्विजय सिंह ने सनातन के लिए गौमाता के लिए अपशब्द कहे जब गौमाता के मांस को खाना उचित बताया तब आपने विरोध क्यों नही किया। श्री साहु ने कहा कि हो सकता है कि उस समय कमलनाथ जी विरोध नहीं कर पाने की कोई मजबूरी रही होगी तो कमलनाथ जी अभी चुनाव का समय है और आपको सनातनियों से वोट भी चाहिए तो अभी चुनाव के लिए ही उनका विरोध प्रगट कर दो। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता सब देख रही है और समझ भी रही है। जनता यह भी देख रही है कि आप छिंदवाड़ा से जुड़े सवालों का जवाब देने से बच भी रहे है लेकिन कमलनाथ जी आपको छिंदवाड़ा से जुड़े सवालों का जवाब जनता को देना ही होगा।