Home MORE ये है कैसे भाई- 18 सालों में कभी बहनों की याद नहीं...

ये है कैसे भाई- 18 सालों में कभी बहनों की याद नहीं आई- नकुलनाथ

-अमरवाड़ा अंचल में सांसद ने पंद्रह ग्रामों में किया रोड शो

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- जिले के सांसद नकुलनाथ ने आज आदिवासी बाहुल्य अंचल के पन्द्रह दूरस्थ ग्रामों में अपना धुंआधार जनसम्पर्क करते हुये ग्रामीणजनों से सौजन्य भेंट कर कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश शाह को पुन: सफल बनाने की अपील की ।सांसद ने अपने रोड शो के दौरान अपनी नुक्कड़ सभाओं में महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हर मंच से जिले एवं प्रदेश की महिलाओं को अपनी बहन, अपनी भांजी बताने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता को बतायें कि ठीक चुनाव के समय इन्हें बहनों की याद आई है पिछले 18 वर्षों से गरीबी, महंगाई और महिला अत्याचार झेल रही महिलाओं की इन्होंने कभी सुध नहीं ली।श्री नकुलनाथ ने कहा कि जब कमलनाथ जी ने प्रत्येक महिलाओं को 15 सौ रुपये प्रतिमाह और पांच सौ रुपयों में रसोई गैस सिलेण्डर देने की घोषणा की तब इनके अन्दर का भाई जागा और बहनों के वोट लेने के लिये यह तरह-तरह के प्रलोभन देने लगे हैं। सांसद नरे यह भी कहा कि जिला सहित पूरे प्रदेश की जनता यह पूछ रही है कि बहनों को कब तक गुमराह करोगे। जबकि इसके विपरीत श्री कमलनाथ ने अपने प्रदेश की बेटी, बहन, मां और बुजुर्ग दादी, नानी तक की चिंता करते हुये सम्पूर्ण वर्ग के विकास के लिये 101 वचन दिये हैं जो प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनते ही पूरे किये जायेंगे।सांसद नकुलनाथ ने आज ग्राम खुलशान, खिरेटी, मोहली माता, कहुआ, हिर्रीपठार, कुम्हडी व छिन्दी में जनसम्पर्क कर सभी से कांग्रेस को सफल बनाने की अपील की, उन्होंने कहा कि आपका एक वोट दो-दो काम करेगा आपके एक ही वोट से कमलेश शाह विधायक बनेंगे और कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे।

आज का दौरा कार्यक्रमदिनांक 3 नवम्बर को सांसद श्री नकुलनाथ जामई विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करने के साथ ही नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 में जनसम्पर्क कर नुक्कड़ सभा में सम्मिलित होंगे। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रात: 10 बजे सांसद श्री नकुलनाथ का छिन्दी कामथ में आगमन होगा, तदोपरांत 10.15 बजे वे अपना रोड शो प्रारम्भ करेंगे जो ग्राम मड़काढ़ाना, मनकुघाटी, नवेगांव, कुम्भकाल, आराडोंगरी, साठिया, घाना उमरी, बिंदरई चौक, चोरडोंगरी चौक, सुखाढ़ाना एवं नागदेव में सांसद श्री नकुलनाथ रोड शो के माध्यम से आमजन से सीधा सम्पर्क स्थापित करेंगे, तदोपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा। सांय 5 बजे सांसद श्री नकुलनाथ नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 16 कबाड़िया और अजनिया में जनसम्पर्क करने के साथ ही आयोजित नुक्कड़ सभा में सम्मिलित होंगे। —

देश कोराना से जूझ रहा था, भाजपा सरकार बनाने में लगी थी- प्रियानाथ

-धनुष लॉन में प्रियानाथ ने भाजपा पर चलाये तीर छिन्दवाड़ा:- “समूचा छिन्दवाड़ा जिला जानता है कि कोरोना संकट काल में श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ ने किस तरह से अपने जिले वासियों के प्राणों की रक्षा के लिये दिन-रात संसाधन जुटाये। ऑक्सीजन, इंजेक्शन, टेबलेट और गरीब झुग्गी बस्तियों में भोजन उपलब्ध कराया यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि जिस गंभीर दौर में भाजपा को जानता के साथ होना था वो उस दौर में खरीद-फरोख्त की बिसात बिछा रहे थे। दूसरी ओर कमलनाथ व नकुलनाथ जी ने दलगत राजनीति से उठकर अनेकों कोरोना पीड़ित भाजपाइयों की भी मदद की और जमीन से जुड़े नेताओं की यही पहचान है।उक्त उदगार आज श्रीमती प्रियानाथ ने पांढुर्ना में आयोजित महिला सभा में व्यक्त किये। श्रीमती नाथ ने धनुष लॉन में आयोजित इस सभा में भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर अनेकों तीर चलाये। उन्होंने कहा कि श्री नकुल-कमलनाथ जिले में महिला सशक्तीकरण एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रति अत्याधिक गंभीर है। विगत माहों में नेताद्वय ने कोसमो फाउंडेशन के सहयोग से जिले में अनेकों मशीनें स्थापित करवाई है जिसके ना केवली हमारे जिले की महिलायें हुनरमंद हो रही है बल्कि उन्हें रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है।श्रीमती नाथ ने अपने उदबोधन में पांढुर्ना की नारी शक्ति की सहायता करते हुये कहा कि जिले में इतिहास बनाने में पांढुर्ना की जागरूक महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने सभी से विनम्र अपील की कि आगामी 17 नवम्बर को पूर्व की तरह कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश उइके के पक्ष में मतदान कर उन्हें विधायक तो बनाये ही साथ ही आपके अमूल्य वोट से आपके अपने कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करें।———————–

कांग्रेस से बंटी पटेल सहित दो अन्य कार्यकर्ता निष्कासित –

पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने वालों पर आगे भी होगी कार्रवाई

छिन्दवाड़ा:- कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति के विरुद्ध जाकर कार्य करने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं को तत्काल सभी पदों से निष्कासित किया जा चुका है। अनुशासनहीनता के साथ ही पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्त पाये जाने की सूचना जिला कांग्रेस को पूर्व में ही प्राप्त हो चुकी थी, जिसके उपरांत वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें अपने आचरण में सुधार किये जाने हेतु निर्देशित भी किया गया, किन्तु किसी प्रकार का सुधार नहीं होने और पार्टी की नियमावली के विपरित कार्य करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया गया है। कांग्रेस अनुशासन समिति ने नीरज सिंह ठाकुर (बंटी पटेल), संजय डेहरिया पार्षद नगर परिषद हर्रई एवं गयाप्रसाद वारिवे सिवनी प्राणमोती को पार्टी विरोधी कार्यों में संलग्न पाये जाने और लगातार जारी अनुशासनहिनता पर अंकुश लगाये जाने हेतु बार-बार निर्देशित किया था किन्तु उक्त नेताओं ने अपने आचरण में सुधार नहीं लगाया जिसके चलते कांग्रेस की अनुशासन समिति ने सख्त निर्णय लेते हुये बंटी पटेल, संजय डेहरिया एवं गयाप्रसाद वारिवे को आगामी 6 वर्षों के लिये कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया है साथ ही पार्टी की ओर से उन्हें सौंपे गये सम्पूर्ण दायित्वों से भी तत्काल मुक्त किया जा चुका है।