Home MORE कमलनाथ से 43 साल के 43 सवाल ,भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू...

कमलनाथ से 43 साल के 43 सवाल ,भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू कमलनाथ से लगातार पूछ रहे सवाल…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। भाजपा जिला अध्यक्ष और छिंदवाड़ा विधानसभा से प्रत्याशी विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा विधायक श्री कमलनाथ से जनता की भावनाओ के अनुसार लगातार सवाल पूछते आ रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिला है। 43 साल के 43 से ज्यादा सवाल हैं। विवेक बंटी साहू ने तय किया है की अब वे महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष हर दिन जाकर सवाल छोड़कर आने का निर्णय लिया है।गुरुवार को जारी एक बयान में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा है कि छिंदवाड़ा की जनता ने श्री कमलनाथ पर 43 साल तक विश्वास जताया, स्नेह दिया । जिसकी बदौलत वे पहले सांसद और बाद में विधायक के रूप में बतौर जनप्रतिनिधि चुने गए। अब वक्त आ गया है कि जनता की ओर से अगले 43 दिनों तक श्री कमलनाथ से 43 सवाल पूछे जाएं । जिनकी जवाबदेही सिर्फ और सिर्फ श्री कमलनाथ की है। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा की जनता के स्नेह और आशीर्वाद के चलते आपके बीच आपकी सेवा करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मुझमें विश्वास जताते हुए छिंदवाड़ा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है।आप सभी को विदित है कि पिछले 14 वर्षों से लगातार मैं आपके बीच कार्यरत हूँ,अपनी क्षमता और निः स्वार्थ भाव से आपके द्वारा आदेशित कार्यों को शिरोधार्य मानकर आपकी अपेक्षा पर खरा उतरा हूँ। पिछले 43 वर्षों से कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा के साथ जो धोखा दिया, छल किया है उसको लेकर हमने कई बार आंदोलनों के माध्यम से, अनेक बार प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से श्री कमलनाथ से सवाल किए, किन्तु आज तक उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। इसलिये अब मैने तय किया है कि रोज़ सुबह 7 बजे गांधी प्रतिमा के सामने पहुंचकर छिंदवाड़ा के मन मे श्री कमलनाथ को लेकर जो सवाल है वो सवाल छोड़ कर आऊंगा | श्री कमलनाथ के प्रति छिंदवाड़ा की जनता के मन में भी बहुत सारे सवाल होंगे, बंटी साहू का कहना है की जनता की आवाज़ बनकर मैं प्रतिदिन सवाल पूछुंगा |श्री कमलनाथ आपने अभी तक 43 वर्षों में जनता के किसी सवाल का जबाब नहीं दिया है। अब समय आ गया है, आपको जनता के सवालों का जबाब देना पड़ेगा। आखिरकार छिंदवाड़ा की जनता द्वारा आपको सांसद एवं विधायक के रूप में जनप्रतिनिधि चुने जाने के कारण इन सवालों की जवाबदेही भी श्री कमलनाथ की ही है ।

इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू आज गांधी जी के समक्ष पहुंचकर अपना सवाल नंबर एक छोड़कर आए।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें